पूर्व रेलवे / Eustern Railway
Written Test
पद/ Post सी पी आई / Chief Publicity Inspector
दिनाव Date 25.08.11
Maximum Marks 100
समय/ Duration: 3 घंटे
निर्देश instructions:
क. प्रक्ष पत्र 2 भागो में विभाजित है. (प्र.1 से प्र.5) अनिवार्य है. भाग ॥ (प्र.6 से 11) में से कोई श्री 5 प्रश्न किये जा सकते हैं.
ख प्रश्न पत्र हिंदी एवम अंग्रेजी मे है. अभ्यार्थी प्रांतीय आषा से भी उत्तर दे सकते है
ग. यदि अन्यथा जवाच का हिस्सा नहीं हो त कृपया उत्तर पुस्तिका में कहीं भी अपने नाम का उल्लेख न करे
A Questions are divided in 2 parts. Part 1(Q.1 to 0.5) is compulsory. Any live questions from Part (Q.6 to Q.11) may be attempted.
B. Question paper is in Hindi and Engilsh. Questions can also be answered in regional language
C If otherwise not a part of the answer please do not mention your name anywhere m the awet script
PART 1 (All questions are compulsory, carry 10 marks EACH, Max marks 50
। रेल में उपयोग किये जाने वाले इन्न संक्षेपों ने विस्तृत रूप लिखे, प्रत्येक के 2 अंक (
a) कौन कौर (b) आई आर ई एम (c) ए पी ए आर (d) डी ए आर (e) डी आर यू सी सी
Expand the following abbreviations as usec in Railway parlance, each carry 2 marks 1.
(a) CONCOR (b) IREM (C) APAR (d) DAR (e) DRUCC
2. List out the Lity in which the Head Quarter of the following Railways are located, each carry 2 mak
(a) CR
(b) SCR
(c) SECP
(d) SER
[e] NCR
3. Name the persons currently occupying the following posts, each carry 2 marke 3
a. Prime Minister of India (b) Union Viinister for Railways (c) Chanman Railway Board
1) Member [Engineering) Railway board (e) General Manager. Eastern Railway
4 With which departments of indian Railways the following persons (designations) or things are annected, each carry 2 marks
(a) PWI
(b)Teleptione
(c) 1-3T crane
(d) Pharmacists
(e) Tower Wagon
5. निम्न राज्यों की राजधानिया बताएं, प्रतेयक के 2 अंक:
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
(e) उत्तराखंड
5. Write the state capitals of the following states, each carry 2 marks:
(a) Gujrat
(b) Arunachal Pradesh
(c) Chattisgarh
(d) Karnataka
(e) Uttrakhand
भाग ॥
(प्र.6 से प्र.11, कोई भी 5 प्रश्न किये जा सकते हैं प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का है. अधिकतम अंक-50
PART-1I (Q 6 to Q.11, attempt any five questions. Each question carry 10 marks. Max marks-50
6. 'द टाइम्स ऑफ हिंदुस्तान के आज के संस्का में एक यात्री की शिकायत पर एक समाचार प्रकाशित किया गया है जिसमें राजधानी एक्सप्रेस के देर से थाने का कारण रेलवे कुपबंधन बताया गया है आतरिक जांयसे निकला है कि यह देरी कुछ उपद्रवी तत्वों (यात्रीयों में से और ट्रेन कर्मचारियों के बीच तकरार के कारण हुई जसअल (CPRO) की ओर से संपादक को एक पत्युत्तर झपट तैयार करे. मसौदे की तैयारी के लिए उपयुक्त ॥अन्नभरण को मान है. और उन की सूची भी दे (10)
The Times of ifindustan' has published a news item in today's edition on a passenger complaint of te running of Rajdhani express due to mismanagement by railways. The internal enquiry suggested Dat the delay occurred due to altercation between rowdy elements amongst passengers and train staff haft a rejoinder to the editor on behalf of CPRO. Make suitable assumptions for preparations of draft d list those.
कुछ दिना पहले बिचादि बाग स्टेशन के पास ट्रैक पर जल जमाव के कारण ट्रेन सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा एव सियालदह डिवीजन ने प्रभावित स्थान पर ट्रैक को 520 मि मी ऊपर उठाकर एक स्थायी साधन की प्रासि इस अवसर पर जारी किये जाने वाली प्रेस विजति के लिए मसौदा तैयार करे, मसदि की तैयारी के लिए:
विभिन्न विवरण को मान ले और उन की सूची श्दे.
(10)
(10)
7. days ago major disruption of train services occurred due to water logging on track near BBD Bag st Now Sealdah Division has found and implemented a permanent 52 solution by raising the track by at affected location. Prepare a draft for puss release to be issued on this occasion. Make suit the assumptions for preparations of draft and Pst those
8. हमें चर्चा में रहे निम्त विषयों पर संक्षेप में लिखे कोई दो तिथ्य):
(10)
अलैंड न समझौता
C
(2x5)
8. Wrl brief on any two of the following topics that were in news, recently:
b. Gland Full Treaty
AZAR
(25)
9. निम्न में से किसी भी दो विषयों पर 50 -70 शब्दों के लेख लिखेंः
i. दुर्घटना स्थल पर मीडिया प्रबंधन
(2x5)
ii.रेलवे पर पीला पत्रकारिता का प्रभाव
iii. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभुत्व के समय में प्रिंट मीडिया का महत्व
(2x5)
Write short notes (50-70 words) on any two of the following:
Media Management at accident site
Effect of Yellow Journalism on Railways
Import ace of print media in the times of dominance of electronic media
10. रेलवे सेवा (आचरण) नियमों की मुख्य विशेषताएं लिखें एक रेलवे कर्मचारी से उम्मीद किये गये आचरण की संक्षेप में सूची दें. (10)
Write salient features of Railway Services (Conduct) Rules. Briefly list out the conduct expected out of a railway servant. (10)
11. राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3 (3) के अनुसार कितने और कौन-कौन से दस्तावेजों को द्विभाषी रूप में जारी किया जाना अनिवार्य है। सूची दें.
(10)
As per the Official Languages Act 1963 clause 3(3), how many and which documents need to be compulsorily issued in bi-lingual form? List them all.
(10)
No comments:
Post a Comment