SEARCH

प्रश्न बैंक - परिचालन (ग्रुप "B", गार्ड / स्टेशन मास्टर आदि के लिए) भाग - 5 - एक वाक्य मे उत्तर

प्रश्न बैंक - परिचालन (ग्रुप "B", गार्ड / स्टेशन मास्टर आदि के लिए) भाग - 5 - एक वाक्य मे उत्तर

एक वाक्य मे उत्तर दीजिये

1. दो हूटर का अर्थ

2. तीन छोटी सीटी का अर्थ

3. टी 609 का उपयोग

4. वार्नर सिगनल ऑफ स्थिति मे होने का अर्थ

5. चार छोटी सीटी का अर्थ

6. रंगीन रोशनी वाले सिगनल व्यवस्था मे सी क्लास स्टेशन पर सिगनलो के कम से कम से कम उपस्कर

7. दो लंबी दो छोटी सीटी का अर्थ

8. साढ़े आठ मे एक टर्न आउट पर जब कवर्ड स्विच लगे हो तो तब गति

9. टी 806 कब दिया जाता है

10. चार हूटर के बजने का तात्पर्य

11. टी 511 का उपयोग

12. लंबी छोटी लंबी छोटी सीटी का अर्थ

13. 12 मे एक कवर्ड स्विच पर गाड़ी की गति

14. डिस्टंट सिगनल के हरे संकेत का अर्थ

15. टी/डी 602 का उपयोग

16. गेटमेन हरी झंडी ऊपर निचे करके संकेत दिखा रहा है इसका तात्पर्य

17. गलत लाइन पर TSL मे जाने वाली गाड़ी के लोको पायलट का कर्तव्य

18. इंजन का फ्लेशर लाइट ऑन दिखाई देने पर लोको पायलट का कर्तव्य

19. लोको पायलट बाहतम सम्मुख कांटे पर खड़ा होकर लंबी छोटी सीटी बजा रहा है

20. लोको पायलट बिना रुके लंबी छोटी सीटी बजाते हुए स्टेशन के सामने से गुजर रहा है इसका तात्पर्य

21. MACLS मे डिस्टंट सिगनल ब्लेंक दिखाई देने पर लोको पायलट के कर्तव्य

22. चढ़ाव पर गाड़ी खड़ी होने पर लोको पायलट का प्रथम कर्तव्य

23. पाइंट बस्टिंग की जानकारी मिलने पर लोको पायलट के कर्तव्य

24. पाइंट बस्टिंग की जानकारी मिलने पर स्टेशन मास्टर का कर्तव्य

25. ACF के पश्चात संचालन का कोई साधन शुरू पर स्टेशन मास्टर व्दारा भरा जाने वाला अधिकार पत्र

26. T 609 अधिकार पत्र पर गार्ड व्दारा आवश्यक रूप से भरी जाने वाली जानकारी

27. गाड़ी विखंडन के समय दोनों भागो को जोड़ते समय सावधानी

28. नॉन इंटरलॉक्ड स्टेशन पर सम्मुख कांटो पर पॉइंटमेन उपस्थित ना होने पर माल गाड़ी के लोको पायलट के कर्तव्य

29. नॉन इंटरलॉक्ड स्टेशन पर सम्मुख कांटो पर पॉइंटमेन उपस्थित ना होने पर माल गाड़ी के लोको पायलट के कर्तव्य

30. 5 मिनट से आधिक समय तक प्रथम रोक सिगनल पर गाड़ी रुकने पर तथा कारण का पता ना होने पर लोको पायलट के कर्तव्य

31. कालिंग ऑन सिगनल ऑफ मिलने पर लोको पायलट का कर्तव्य

32. हत्थे वाले सिगनल मे प्रस्थान सिगनल की बत्ती बुझी होने पर लोको पायलट के कर्तव्य

33. हत्थे वाले सिगनल मे प्रस्थान सिगनल की बत्ती बुझी होने पर लोको पायलट के कर्तव्य


वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर 

1. ART/ रोड मोबाइल ART की आवश्यकता होम स्टेशन पर है।

2. गाड़ी नियंत्रण के बाहर, गार्ड हैंड ब्रेक लगाए ।

3. ब्लॉक सेक्शन से अधूरा लोड ले जाने हेतु गार्ड व्दारा लोको पायलट को दिया जायेगा।

4. गाड़ी मेन लाइन से थ्रू जाने का संकेत ।

5. ब्लॉक सेक्शन मे गाड़ी आगे जाने मे असमर्थ है, गार्ड पीछे से बचाव करे।

6. डिस्टंट और होम ।

7. लोको पायलट व्दारा गार्ड को इंजन पर बुलाने के लिए ।

8. 15 km/h.

9. शंटिंग कार्य हेतु ।

10. MRV होम स्टेशन पर आवश्यक है।

11. बिना सिगनल वाली लाइन से गाड़ी को रवाना करने हेतु।

12. गाड़ी विखंडन होने पर तथा अधूरे लोड के साथ गाड़ी आते समय ।

13. 15km/h.

14. गाड़ी को मेन लाइन पर एडमिट किया गया है।

15. TSL के दौरान दिया जाने वाला अधिकार पत्र ।

16. गाड़ी के विखंडन की जानकारी दे रहा है ।

17. फ्लेशर लाइट ऑन तथा खतरे की बार बार सिटी बजाते हुए जायेगा।

18. खतरा सिगनल दिखाई देने पर की जाने वाली कार्यवाही अनुसार कार्य करे।

19. लोको पायलट गाड़ी विभाजित करके अधूरे लोड के साथ आया है।

20. लोको पायलट गाड़ी विखंडन की जानकारी दे रहा है।

21. लोको पायलट गाड़ी को रोककर P बोर्ड सुनिश्चित करने के बाद आगे बढ़ेगा ।

22. फ्लेशर लाइट ऑन किया जायेगा।

23. कांटो पर वापस न आकर स्टेशन मास्टर के निर्देशानुसार कार्य करेगे ।

24. कांटे सुरक्षित होने पर कांटो को सेट, क्लैमप तथा तालित करने के बाद ही संचालन की अनुमति देगे ।

25. T/I 602.

26. इंजन के साथ जाने वाला लोड, अंतिम वाहन का पूर्ण विवरण तथा अवरोध का स्थान।

27. पिछले भाग मे 10 यूनिट या कम हो तो जोड़ा नही जायेगा परंतु विवरण तथा अवरोध का स्थान।

28. लोको पायलट रुककर सम्मुख कांटो को तालित होना सुनिश्चित करके आगे बढ़ेगा तथा स्टेशन मास्टर को सूचित करेगा।

29. लोको पायलट अधिकतम 10km/h से आगे बढ़ेगा तथा स्टेशन मास्टर को सूचित करेगा।

30. लोको पायलट व्दारा सहायक लोको पायलट को स्टेशन पर कारण का पता लागाने हेतु भेजा जाएगा।

31. सतर्कता पूर्वक आगे बढ़ेगा तथा किसी भी अवरोध के पहले रुकने के लिए तैयार रहेगा ।

32. लोको पायलट सिगनल के दिन के संकेत का पालन करेगा।

33. सिगनल की बत्ती जलायी जायेगी या T 369 (3b) अधिकार पत्र दिया जायेगा।

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information.

NOTE: We do not take any responsibility of authencity of Information/News/Videos.