प्रश्न बैंक - परिचालन (ग्रुप "B", गार्ड / स्टेशन मास्टर आदि के लिए) भाग - 1 E ( रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए )
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
401. बंद वैगन मोटर वाहन, सवारी गाड़ी में इंजन से ---- स्थान पर लगाया जायेगा।
402. बंद वैगन में मोटर वाहन, मालगाड़ी में इंजन से ---- स्थान पर लगाया जायेगा।
403. जब तक परिचालन अधिकारी व्दारा अधिकृत ना किया जाये, इंजन पर ----- से अधिक पदाधिकारी एक समय में इंजन में यात्रा नही करेगे।
404. ------ के दौरान बिना ब्रेक यान की माल को चलाने की अनुमति नही है।
405. बिना ब्रेक यान की माल गाड़ी के संचालन में --- कार्य से गार्ड को छुट रहेगी।
406. मंडल में स्थित रूलिंग ग्रेडियंट का उल्लेख --- में होता है।
407. लोड टेबल का उल्लेख ---- में होता है।
408. कोरिडोर ब्लॉक का उल्लेख ---- में होता है।
409. इंजीनियरिंग एलाउंस लोको गेन तथा ट्रेफिक गेन का उल्लेख --- में होता है।
410. टावर वैगन को ---- संचालन के नियमानुसार चलाया जायेगा।
411. ब्लॉक सेक्शन में अनुगामि टावर वैगन की गति ---- km/h होती है।
412. इंटरलॉक्ड इंजीनियरिंग फाटकों पर कार्यरत गेटमैंन का सक्षमता प्रमाण पत्र ---- व्दारा जारी किया जाता है।
413.नॉन इंटर लॉक्ड यातायात फाटकों पर कार्यरत गेटमैंन का सक्षमता प्रमाण पत्र ---- व्दारा जारी किया जाता।
414. नॉन इंटर लॉक्ड इंजीनियरिंग फाटकों पर कार्यरत गेटमैंन का सक्षमता प्रमाण पत्र ---- व्दारा जारी किया जाता।
415. फटको पर कार्यरत गेट मेन का सक्षमता प्रमाण पत्र की वैधता ---- वर्ष होती है।
416. निर्धारित चलन समय से ---- मिनट तक सवारी गाड़ी ना आये तो उसे विलंबित माना जायेगा।
417. निर्धारित चलन समय से ---- मिनट तक माल गाड़ी ना आये तो उसे विलंबित माना जायेगा।
418. निर्धारित समय से --- मिनट तक गश्ती वाला ना आये तो उसे विलंबित माना जायेगा।
419. ट्राली पर जाने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या, ट्राली मैंन सहीत --- से अधिक नही होनी चाहिए।
420. 4 हार्स पावर मोटर ट्राली पर जाने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या ट्राली मेन सहीत ---- से अधिक नही होनी चाहिए।
421. 6 हार्स पावर मोटर ट्राली पर जाने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या ट्राली मेन सहीत ---- से अधिक नही होनी चाहिए।
422. केवल एक गाड़ी पध्दति में मेटल टोकन खो जाने पर इसकी सूचना ---- को दी जाती है।
423. कांटा संकेतक ---- की जानकरी के लिए होता है।
425. जब कांटे मुख्य लाइन के लिए लगे हो तब कांटा संकेतक दिन में सफ़ेद निशान तथा रात में संकेत दिखाता है।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
401. तिसरे, 402. तिसरे, 403. 3, 404. सम्पूर्ण संचार व्यवस्था भंग,
405. लोको पायलट से हाथ सिगनल का आदान प्रदान करना , 406. कार्यसंचालन समय सारणी,
407. कार्यसंचालन समय सारणी, 408. कार्यसंचालन समय सारणी, 409. कार्यसंचालन समय सारणी,
410. गाड़ी, 411. 8, 412. खंड अभियंता, 413. यातायात निरीक्षण, 414. खंड अभियंता (रेल पथ),
415. 3, 416. 10, 417. 20, 418. 15, 419. 10, 420. 7, 421. 10,
422. मंडल रेल प्रबंधक, 423. कांटो, 424. डिलेरिंग स्वीच, 425. सफेद रोशनी।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
426. जब डिरेलिंग स्विच खुला हो तो ट्रेप संकेतक दिन में लाल निशान तथा रात में ---- दिखाता है।
427. जब कांटे लूप लाइन के लिए लगे हो तब कांटा संकेतक दिन निशान नही तथा रात में ---- दिखाता है।
428. जब डिरेलिंग स्विच बंद हो तो ट्रेप संकेतक रात में ---- तथा दिन में कोई निशान नही संकेत दिखाता है।
429. डिस्टंट सिगनल एक ----- सिगनल है।
430. बुलावा सिगनल एक ---- सिगनल होता है।
431. SLB ब्लॉक सेक्शन तथा ---- की सीमा निर्धारित करता है।
432. SLB ---- तथा स्टेशन सेक्शन की सीमा निर्धारित करता है।
433.BSLB ब्लॉक सेक्शन तथा ---- की सीमा निर्धारित करता है।
434. BSLB --- तथा स्टेशन सेक्शन की सीमा निर्धारित करता है।
435. अंतिम रोक सिगनल का अभिप्राय किसी गाड़ी को ब्लॉक सेक्शन में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए ---- से है।
436. पर्याप्त दूरी का अभिप्राय ---- सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त दूरी से है।
437. डी क्लास स्टेशन, ---- कहलाता है।
438. जो स्टेशन ब्लॉक सेक्शन की सीमा तय नही करते है, ----- कहलाते है।
439. परिचालित लाइन वह होती है जो ----- शासीत होती है।
440. विशेष अनुमोदित अनुदेश के अनुसार दो संकेती सिगनल व्यवस्था में नान इंटरलॉक्ड स्टेशन पर केवल ---- सिगनल हो सकता है।
441. सी क्लास स्टेशन पर प्रथम तथा अंतिम रोक सिगनल ---- होता है।
442. यदि कोई सहा. स्टेशन मास्टर , स्टेशन मास्टर, केबिन ए. एस.एम. स्विच मेन एक वर्ष तक ब्लॉक पैनल आर.आर.आई. इत्यादि का संचालन न करें और स्थानांतरण पर उसे इनका संचालन करना पड़े तो उनकी परीक्षा लेकर सक्षमता प्रमाण पत्र ------- एवम ----- द्वारा जारी किया जाएगा।
443. जिन सेक्शनो मैं सवारी गाड़ी चलती है संचार साधन के रूप मे ------ साधन अकेला साधन नहीं माना जाएगा।
444. गश्ती लगाने के दृष्टिकोण से मानसून अवधी ---- से ----- तक मानी जाएगी।
445. इंजीनियरिंग नॉन इंटरलॉक्ड गेट होने पर गेटमेन से गेट बंद होने के उपलक्ष्य में स्टेशन मास्टर द्वारा ----लिया जाएगा अन्यथा गाड़ी को ---- सौपकर ब्लॉक सेक्शन मे भेजा जाएगा।
446. केवल विद्धुत गाड़ियो के यातायात को अवरुध्द करना ----- ब्लॉक कहलाता है।
447. विद्धुत संचार यंत्र का अभिप्राय ---- है।
448. एक धरातल पर सड़क और रेलपथ का एक दूसरे को पार करने वाले स्थान को ----- कहा जाता है।
449. ब्लॉक सेक्शन मे अकेले इंजन चलने के मामले मे उसके पीछे एक ----- लगाना चाहिए।
450. मालगाड़ियों मे जब आठ पहिए वाला ब्रेकवान उपलब्ध न हो तो ----- सेक्शन मे ----- दिशा मे ब्रेकवान के गाड़ी चलाने की अनुमति है।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
426. लाल निशान, 427. हरी रोशनी, 428.हरी रोशनी, 429. अनुज्ञात्मक, 430. सहायक,
431. स्टेशन सेक्शन, 432. ब्लॉक सेक्शन, 433. स्टेशन सेक्शन, 434. ब्लॉक सेक्शन,
435. स्थावर रोक सिगनल, 436. संरक्षा, 437. हाल्ट स्टेशन, 438. डी श्रेणी स्टेशन,
439. सिगनल, 440. बाहरी, 441. निकट, 442. DOM/AOM and DSTE/ASTE,
443. VHF सेट 444. 1 जून से 31 अक्टूबर, 445. प्राइवेट नंबर, 446. पावर ब्लॉक,
447. टेलीफोन , 448. समपार, 449. लाल झंडी, 450. थल एवं भोर घाट/ डाउन।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
451. आपातकाल मे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की अनुमति से मालगाड़ी को बिना उचित गार्ड के चलाया ज सकता है ऐसे सभी मामलो मे ----- कर्मचारी को गार्ड की ड्यूटी करने के लिए तैनात किया जाएगा ।
452. गाड़ी के मिड सेक्शन मे रुक जाने पीआर लोको पायलट ----- सीटी बजाएगा।
453. यदि बाजू वाली लाइन पीआर कर्मचारी कार्य केआर रहे हो तो लोको पायलट ----- सीटी बजाएगा।
454. गाड़ी चलने केई दौरान गार्ड के सिगनल की पावती देने के लिए लोको पायलट ----- सीटी बजाएगा।
455. बड़े यार्ड ( रोड साइड स्टेशनो को छोडकर) जहां अलग से शंटिंग स्टाफ नियुक्त किया गया है तथा जहां निर्धारित स्थान तक नियमित शंटिंग कार्य किया जाता है वहां ----- देने की आवश्यकता नही होगी ।
456. यदि शंटिंग कार्य स्थावर सिगनल/ शंट सिगनल के आधार पर किया जा रहा हो तो ऐसे शंटिंग के दौरान केबिन के नीचे से ----- प्रदर्शित करने की आवश्यकता नही है।
457. मुंबई मंडल के मल्टीपल लाइन सेक्शन मे 5 एवं 6 लाइन के सिगनल पोस्ट पर ----- रंग की पट्टियाँ होंगी।
458. फ्यूजी सिगनल के स्थान पर ---- सिगनल का उपयोग किया जाता है।
459. पूर्ण पध्दति मे धुंध एवं कोहरे के मौसम मे गाड़ी की अधिकतम गति -----kmph, होती है।
460. स्वचल ब्लॉक पध्दति मे धुंध एवं कोहरे के मौसम मे गाड़ी की अधिकतम गति ----- kmph होती है जब सिगनल हरा हो ।
461. स्वचल ब्लॉक पध्दति मे धुंध एवं कोहरे के मौसम मे गाड़ी की अधिकतम गति ----- kmph होती है जब सिगनल दो पीला हो।
462. स्वचल पध्दति मे धुंध एवं कोहरे के मौसम मे गाड़ी की अधिकतम गति ----- kmph होती है जब सिगनल एक पीला हो ।
463. निवारित टक्कर ----- श्रेणी की दुर्घटना है ।
464. रास्ते मे इंजन फेल होना ---- श्रेणी की दुर्घटना है।
465. सिगनल एवं ब्लॉक उपकरणो का खराब होना ----- श्रेणी की दुर्घटना है।
466. स्टेण्डर्ड I R के स्टेशन पर गाड़ियो की अधिकतम गति -----।
467. स्टेण्डर्ड II R के स्टेशन पर गाड़ियो की अधिकतम गति -----।
468. स्टेण्डर्ड III R के स्टेशन पर गाड़ियो की अधिकतम गति -----।
469. स्टेण्डर्ड IV R के स्टेशन पर गाड़ियो की अधिकतम गति -----।
470. इंजन केओ पिछली कैब से चालाए जाने पर गाड़ी की अधिकतम गति ---- होती है।
471. डी क्लास स्टेशन पर सवारी गाड़ी का आगमन और प्रस्थान का उल्लेख ------ मे होता है।
472. किसी सेक्शन मे 24 घंटो मे चलने वाली गाड़ियो की संख्या ----- कहलाती है।
473. स्टेशनो को मौसम चेतावनी संदेश ----- व्दारा दिये जाते है।
474. केवल एक गाड़ी पध्दति मे जंक्शन स्टेशन जहां से गाड़ी आरंभ होती है उसे ----- तथा अंतिम स्टेशन जहां गाड़ी समाप्त होती है उसे ------ कहते है।
475. मोटर ट्राली को किसी गाड़ी/ मोटर ट्राली के पीछे ----- मीटर की दूरी पर चलाया जा सकता है।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
451. अनुभवी 'ग ' श्रेणी कर्मचारी, 452. लगातार लम्बी, 453. लगातार लम्बी, 454, एक लम्बी,
455. शंटिंग आदेश, 456. हाथ सिगनल, 457. नारंगी एवं सफ़ेद रंग, 458. एल ई डी बेस्ड फ्लेशिंग ट्राइ कलर,
459. 60kmph, 460. 60kmph, 461. 30kmph, 462. सतर्कता पूर्वक, 463. सांकेतिक,
464. उपस्करो की खराबी, 465. उपस्करो की खराबी, 466. 50kmph 467. 110 kmph,
468. 140 kmph, 469. 160 kmph, 470. 40 kmph, 471. संचालन समय सारणी,
472. सेक्शन केपेसिटी, 473. सेक्शन कंट्रोलर, 474. बेस स्टेशन, 475. 500.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
476. लाँग हॉल गाड़ी के सबसे पिछले ब्रेकयान मे एयर प्रेशर की मात्रा ------ kgcm2 होनी चाहिए।
477. लॉग हॉल से संबन्धित अनुदेश ------मे दिये जाते है।
478. इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन मे ओएचई क्लियरेंस -----से कम होने पीआर गाड़ी संचालन रोक दिया जाएगा।
479. पेट्रोलिंग चार्ट ---- व्दारा बनाया जाता है ।
480. वे ब्रिज का उल्लेख ------मे होता है।
481. पावर प्लान ----- एवं ------ या ----- व्दारा बनाया जाता है।
483. डीजल इंजन मे अधिकतम ----- कैब होती है।
484. लोको की अगली कैब खराब होने पर पिछली कैब से गाड़ी चलाने हेतु ------ जाएगा ।
485. गाड़ी की छत पर यात्री नही बैठे इसकी सुनिश्चित ------ व्दारा की जाएगी।
486. यदि किसी यात्री गाड़ी के पीछे इंजन को खड़ा किया जाना आवश्यक हो, तब इंजन और यात्री गाड़ी के बीच कम से कम ------ मीटर की दूरी पर खड़ा किया जाना चाहिए ।
487. रात के समय गेटमेन ------ बत्ती दिखाएगा।
488. सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर व्दारा केबिन, सिगनल, लेवल क्रासिंग गेट, वेईंग मशीन, स्टेशन यार्ड मे खड़े वाहन इत्यादि का निरीक्षण कम से कम ------ मे एक बार आवश्य किया जाएगा।
489. बड़े स्टेशन/यार्ड जहां प्रतिदिन निरीक्षण संभव न हो या रोड साईड स्टेशन जहां सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर अलग से न हो वहाँ स्टेशन मास्टर/ यार्ड मास्टर व्दारा निरीक्षण बार - बार किया जाएगा लेकिन कम से कम ------ मे एक बार अवश्य किया जाएगा ।
490. स्टेशन के सिगनलो मे कोई प्रकाश न होने पर लाईन क्लियर देने के लिए बी क्लास स्टेशन को क्लास का माना जाएगा ।
491. जाईट सिगनल इंस्पेक्शन -----/-----/----/--- व्दारा किया जाएगा एवं ----- व्दारा उसका रिकार्ड रखा जाएगा।
492. जाईट सिगनल इंस्पेक्शन-----माह मे एक बार किया जाएगा।
493. मुंबई मण्डल मे थ्रू लाइन के सिगनलो के खंबे का रंग ----- होगा।
494. मुंबई मण्डल मे धीमी लाइन के सिगनलो के खंबे का रंग ---- होगा।
495. गाड़ी मे अपर्याप्त एयर प्रेशर की मात्रा होने पर लोको पायलट ------ सीटी बजाएगा।
496. रेलवे की आर्थिक स्थिति जानने की सांख्यिकी ईकाई ------ है।
497. आठ पहिए वाले ब्रेकयान का कोड ----- है।
498. पैनल के संचालन को ----- रिकार्ड करता है ।
499. दुर्घटना होने के बाद के 15 मिनट का समय ----- समय कहलाता है।
500. विस्फोटक पदार्थो से भरे वैगनो के आगे एवं पीछे लगाए जाने वाले वैगन को ------ कहते है ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
476. 4.6 kmph2, 477. संचालन समय सारणी, 478. 100 mm से कम, 479. DEN,
480. संचालन समय सारणी, 481. Sr.DOM एवं Sr. DEM/Sr. DEE, 482. सुरक्षित संचार के साधनो व्दारा,
483. दो, 484. सहायक लोको पायलट, 485. गार्ड, 486. 50 मीटर, 487. सफ़ेद बत्ती ट्रेन क्रू की ओर,
488. दिन, 489. सप्ताह, 490. ए क्लास, 491. TI/ LI /SI /PWI / एवं SI, 492. 3, 493.सिल्वर,
494. काली एवं सफेद धारियाँ, 495. दो छोटी एक लंबी, 496. परिचालन अनुपात, 497. BVZI,
498. डाटालॉगर, 499. प्लेटिनम, 500. गार्ड वेगन।