रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
101. जब ------ शुध्दीकरण पत्र जारी करने की आवश्यकता हो तब स्टेशन का संचालन नियम संशोधित करके पुन: जारी किया जाता है।
102 . दुर्घटना के समय सायरन को ------ मिनट के अंतराल से दोहराया जाता है।
103. डिपो पर्यवेक्षक पटाखों का परीक्षण ----- में एक बार करने के लिये जिम्मेदार है।
104. जब कोई नया सिगनल लगाया जाता है तब लोको पायलट ---- दिनों तक सतर्कता आदेश दिया जाता है।
105. इकहरी लाइन पर संपूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर गाडियां ----- मिनट के अंतराल पर चलाई जाती है, जब एक से अधिक गाडियों को लाइन क्लियर मिला हो ।
106. स्टेशन प्रबंधक की जिम्मेदारी है कि वह देखे कि उनके स्टेशन पर जो शंटिंग कार्य हो रहा है वह ----- के अनुसार हो रहा है।
107. दो स्वचल सिगनलो के बीच की दूरी को ------कहते है।
108. उपनगरीय समय सारिणी ------ COM और CPTM व्दारा हस्ताक्षरित होती है।
109. मोटर मेन हैंड ब्रेक खोलने के लिए ---- बीट देगा।
110. बुक्ड स्पीड ---- व्दारा निर्धारित की जाती है ।
111. प्रत्येक मोटर कोच में ---- कर्षण मोटर होते है।
112. ई एमयू कोच के ऊपर लिखे S मार्क का अर्थ ----- होता है।
113. 12 कोच की ई एम यू रेक को जोड़ने के लिये ----- यूनिटों को जोड़ना पड़ता है।
114 मोटर कोच एक ----- कोच होता है।
115 A जंपर रिमोट कंट्रोल होता है तथा ---- के लिये होता है।
116 ACP होने पर EMU गाड़ी का गार्ड ----- घंटी बजायेगा।
117 EMU के गार्ड कैब में ----- kg/cm2 तथा मोटर मेन कैब में 4.6 kg/cm2 बीपी होना चाहिये।
118. ए कोच, बी कोच तथा सी कोच के नंबर क्रम 72 ----- तथा 76 होते है।
119.बुलावा सिगनल ----- को छोडकर किसी भी रोक सिगनल के नीचे लगया जा सकता है।
120.अर्ध्द स्वचल गेट सिगनल पर (AG) मार्कर प्रकाशित होने का अभिप्राय ----- होता है।
121.अर्ध्दस्वचल गेट सिगनल पर (AG) बुझा एवं (A) मार्कर प्रकाशित होने का अभिप्राय ----- होता है।
122.अर्ध्दस्वचल गेट सिगनल पर (AG) तथा (A) मार्कर बुझा होने का अभिप्राय ----- होता है।
123. EMU गाड़ी का मोटरमेन यदि निर्धारित गति का उलंघन करता है तो मोटरमेन को सचेत करने हेतु गार्ड ---- घंटी कूट का प्रयोग करेगा।
124. जब सिगनल लगातार बाबिंग/फ्लिकरिंग होता है, तो यह माना जाता है कि सिगनल ----- संकेत का प्रदर्शन कर रहा है ।
125. जब EMU गाड़ी क मोटर मेन स्वचल रोक सिगनल को ऑन स्थिति में पार करता है तो वह 15/8 कि.मी. प्र. घ. की गति से आगे बढेगा और यदि लाइन पर कोई अवरोध है तो ----- मीटर पहले गाड़ी खडी करेगा।
101. चौथा, 102. 5, 103. वर्ष, 104. 10, 105. 30, 106. स्टेशन संचालन नियम,
107. सिग्रलिंग सेक्शन 108. डी आर एम, 109. 00 - 0 - 00, 10. सी ओ एम, 111. 4,
112. स्पेयर, 113. 4, 114. सेल्फ प्रोपेल्ड, 115. लाइट, पंखे आदि पर नियंत्रण, 116. 000 - 00 - 00,
117. 4.6, 118. 70, 119. अंतिम रोक सिगनल, 120. कांटे सेट एवं तालित परंतु गेट खुला अथवा खराब,
121. कांटे सेट एवं तालित तथा गेट सडक यातायात के लिए बंद एवं तालित,
122. कांटे सेट एवं तालित ना होना तथा गेट खुला या ख़राब होना, 123. 000 - 000,
124.उस सिगनल का प्रतिबंधित, 125. 75,
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
107. सिग्रलिंग सेक्शन 108. डी आर एम, 109. 00 - 0 - 00, 10. सी ओ एम, 111. 4,
112. स्पेयर, 113. 4, 114. सेल्फ प्रोपेल्ड, 115. लाइट, पंखे आदि पर नियंत्रण, 116. 000 - 00 - 00,
117. 4.6, 118. 70, 119. अंतिम रोक सिगनल, 120. कांटे सेट एवं तालित परंतु गेट खुला अथवा खराब,
121. कांटे सेट एवं तालित तथा गेट सडक यातायात के लिए बंद एवं तालित,
122. कांटे सेट एवं तालित ना होना तथा गेट खुला या ख़राब होना, 123. 000 - 000,
124.उस सिगनल का प्रतिबंधित, 125. 75,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
126. स्वचल ब्लॉक पध्दति में उल्लेखित पर्याप्त दूरी ----- मीटर है ।
127. A मार्कर प्रज्ज्वलित गेट सिगनल को ऑन स्थिति में पार करते समय EMU गाडी का मोटर मेन घंटी संकेत देगा।
128. EMU गाड़ी में ---- तथा स्वचलित प्रकार की ब्रेक प्रणाली कार्यरत होती है।
129. EMU गाड़ी में ---- प्रकार के कपलिंग लगे होते है।
130. हार्बर लाईन पर EMU गाड़ी के केब में -----संख्या में लकड़ी के गुटके होने चाहिये ।
131. EMU गाड़ी का मोटर मेन गार्ड को अपनी कैब में बुलाने के लिये ------ घंटी संकेत देगा।
132. आयबीएस एक ------ श्रेणी का स्टेशन है।
133. धुंध और कोहरे के मौसम में गाड़ी की आधिकतम गति पूर्ण ब्लॉक पध्दति में ------- पध्दति होती है।
134. धुंध और कोहरे के मौसम में गाड़ी की अधिकतम गति स्वचल ब्लॉक पध्दति में ----- होती है ।
135. धुंध और कोहरे के मौसम में गाड़ी की अधिकतम गति स्वचल ब्लॉक पध्दति में ----- होती है ।
136. कलिंग ऑन सिगनल जबऑफ होता है तो लोको पायलट को यह संदेश देता है कि ---- से आगे बढ़ो और किसी भी अवरोध के पहले रुकने के लिये तैयार रहो ।
137. 25 KV AC ट्रेक्शन में ओएचई से ----- मीटर दूरी के अंदर डेझर झोन होता है।
138. 1500 V DC ट्रेक्शन में ओएचई से ----- मीटर दूरी के अंदर डेझर झोन होता है।
139. स्वचल रोक सिगनल की सामान्य स्थिति ---- होती है।
140. जब लोको पायलट को आयबीएस सिगनल ऑन मिलता है और टेलीफोन भी ख़राब है तो 5 मिनट इंतजार करेगा और ----- गति से आगे बढेगा।
141. कोचिंग स्टाफ की वार्षिक गणना ----- को की जाती है।
142. मध्यरेल तथा पश्चिम रेलवे के इंटर चेंज प्वाइंट ----- है।
143. माल स्टाफ की वार्षिक गणना ----- को की जाती है ।
144. शंट सिगनल ----- को छोडकर किसी भी रोक सिगनल के नीचे लगाया जा सकता है।
145. हाथ शंटिंग ------ विभाग के पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति में नही नही की जा सकती।
146. बैगन पूल का नियंत्रक ------ होता है ।
147. ओ डी सी का संचालन करने के लिये ----- की अनुमति की आवश्यकता होती है।
148. सवारी गाड़ी में ----- पावडर यान लगाये जा सकते है।
149. बी डब्ल्यू एल वैगनो का संचालन करते समय गाड़ी की अधिकतम गति ----- कि. मी. प्र. घ. होती है।
150. डिब्बा मार्ग पत्रक (वीजी) ----- के व्दारा तैयार किया जाता है।
126. 120 मीटर, 127. 00 - 00, 128. इ पी ब्रेक, 129.शैको, 130. 4,
131. 000, 132. C क्लास, 133. 60km/h 134. 30 km/h, 135. 60 km/h,
136. सतर्कता, 137. 2 मीटर, 138. 1 मीटर, 139. हरी, 140. 15/8,
141. 31 अक्टोबर, 142. जलगांव, दादर 143. 30 नवम्बर, 144. प्रथम रोक सिगनल,
145. परिवहन, 146. डायरेक्टर वैगन इंटरचेंज, 147. मुख्य परिचालन प्रबंधक,
148. 2, 149. 30k/h, 150. गाड़ी लिपिक ,
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
126. 120 मीटर, 127. 00 - 00, 128. इ पी ब्रेक, 129.शैको, 130. 4,
131. 000, 132. C क्लास, 133. 60km/h 134. 30 km/h, 135. 60 km/h,
136. सतर्कता, 137. 2 मीटर, 138. 1 मीटर, 139. हरी, 140. 15/8,
141. 31 अक्टोबर, 142. जलगांव, दादर 143. 30 नवम्बर, 144. प्रथम रोक सिगनल,
145. परिवहन, 146. डायरेक्टर वैगन इंटरचेंज, 147. मुख्य परिचालन प्रबंधक,
148. 2, 149. 30k/h, 150. गाड़ी लिपिक ,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
151. बी पी सी ----- के व्दारा तैयार किया जाता है।
152. BWL वैगनो का संचालन करते समय इंजन और बी\वैगनो के बिच ------ यार्ड वैगन चाहिए ।
153. जो वैगनो गाड़ी से अलग किये गये है उनका विवरण ----- रजिस्टर में दर्ज किया जाता है।
154. बुलावा सिगनल ऑन स्थिति में ---- रोशनी देता है।
155. यदि सिगनल ख़राब हो तो संबंधित काँटों को ------ माना जायेगा।
156. गाड़ी में गर्म धुरा दिखाई देने पर अगले स्टेशन को ब्लॉक उपकरण पर ---- घंटी दिया जायेगा।
157. शंटिंग के दौरान केबिन मास्टर को केबिन से लाल झंडी/बत्ती हटाने से पहले काँटों को ---- कर दिया है यह सुनिश्चित करना चाहिये।
158. बी क्लास स्टेशन पर गाड़ी को लाईन क्लियर देने के बाद ----- सेक्शन में शंटिंग की जा सकती है।
159. कुहासा संकेतक खंभा ---- सिगनल से 270 मीटर पर स्थित रहता है जहा डबल डिस्टंट सिगनल व्यवस्था ना हो।
160. बहुसंकेती सिगनलो में ब्लॉक ऑवर लेप ------ मीटर होता है।
161. इकहरी लाइन स्टेशन पर ब्लॉक सेक्शन में शर्टिंग करने के लिये ----- किया जाता है।
162. शंटिंग की लिये अधिकार पत्र ------- है।
163. सहायक नियम ------ व्दारा जारी किये जाते है।
164. एक्सल काउंटर लाईन क्लियर लेने का एक ----- है।
165. ब्लॉक उपकरण टेस्टिंग के लिये ----- घंटी संकेत है।
166. अक्टोबर 2011 में पूर्व के बाद निर्मित पटाखा सिगनल की आयु ----- वर्ष है।
168. ब्लॉक सेक्शन में गाड़ी के प्रवेश करने पर ब्लॉक उपकरण पर ----- घंटी संकेत दिया जायेगा।
169. रोक सिगनल ख़राब होने पर ऑन स्थिति में पार करने के लिये ------ अधिकार पत्र दिया जाता है।
170. गाड़ी स्टेशन से थ्रू जाते समय केबिन मास्टर को लोको पायलट एवं गार्ड के साथ ------ सिगनल का आदन - प्रदान करना चाहिये।
171. केबिन मास्टर ---- देखकर सुनिश्चित करता है कि गाड़ी पूरी आ गई है।
172. गाड़ी अवरूध्द लाईन पर लेने के लिये ---- अधिकार पत्र जारी किया जाता है।
173. फोन पर गेट मेन अटेंड न होने पर लोको पायलट को ------ अधिकार पत्र जारी करना चाहिये।
174. गाड़ी का स्लिप साईडिंग में प्रवेश ----- प्रकार की दुर्घटना है।
175. तीन हूटर बजने का अर्थ ------ है।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
151. गाड़ी परीक्षक, 152. 6, 153. वैगन एक्सचेंज रजिस्टर, 154. कुछ नही, 155. नॉन इंटरलॉक्ड
156. 000000 - 0 157. सेट, 158. स्टेशन सेक्शन 159. प्रथम रोक सिगनल, 160. 180 मीटर,
161. ब्लॉक बैक, 162. T/ 806, 163. प्राधिकृत अधिकारी, 164. साधन, 165. 16, 166. 7,
167. 5, 168. 3, 169. T/369 (3b), 170. सब ठीक है हाथ, 171. टेल लैम्प/टेल बोर्ड ,
172. T/509, 173. सतर्कता आदेश, 174. सांकेतिक, 175. बाहरी स्टेशन पर ART,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
176. बहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में सिगनल ओवर लेप ------ होता है।वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
151. गाड़ी परीक्षक, 152. 6, 153. वैगन एक्सचेंज रजिस्टर, 154. कुछ नही, 155. नॉन इंटरलॉक्ड
156. 000000 - 0 157. सेट, 158. स्टेशन सेक्शन 159. प्रथम रोक सिगनल, 160. 180 मीटर,
161. ब्लॉक बैक, 162. T/ 806, 163. प्राधिकृत अधिकारी, 164. साधन, 165. 16, 166. 7,
167. 5, 168. 3, 169. T/369 (3b), 170. सब ठीक है हाथ, 171. टेल लैम्प/टेल बोर्ड ,
172. T/509, 173. सतर्कता आदेश, 174. सांकेतिक, 175. बाहरी स्टेशन पर ART,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
177. काँटों पर चलते समय टीटीएम की गति ----- होती है।
178. दोहरी लाइन पर प्रस्थान प्राधिकार ----- होता है।
179. इकहरी लाइन पर सभी संचार व्यवस्था भंग होने पर संचार शुरू करने के लिये लोको पायलट को अधिकार पत्र जारी करना चाहिये।
180. टी.टी.एम की गति ----- व्दारा निर्धारित की जाती है ।
181. थ्रू जाते समय स्टे. मा. का खतरा सिगनल दिखाये जाने पर टी टी एम सुपरवाइजर तुरंत ------ करेगा।
182. गार्ड व्दारा हेंड ब्रेक खोलने हेतु लोको पायलट ------ सीटी बजायेगा।
183. 'केवल एक गाड़ी' पध्दति में प्रस्थान प्राधिकार ----- होता है।
184. रोक संकेतक अवरोध से ---- मीटर की दूरी पर लगाया जाता है ।
185. यदि स्विच खुला हो तो ट्रेप इंडिकेटर रात में ------ रोशनी दिखायेगा ।
186. गाड़ी अधूरी होने पर लोको पायलट ------ सीटी बजाता है।
187. पेट्रोलमेन निर्धारित समय में 15 मिनट तक यदि वापस नही आता है तो उस दिशा में जाने वाली गाडियों को रोककर दिन के समय ------ कि. मी. प्र.घ.से चलने का सतर्कता आदेश दिया जाता है।
188. पेट्रोलमेन निर्धारित समय से 15 मिनट तक यदि वापस नही आता है टी उस दिशा में जाने वाली गाडियों को रोककर रात के समय ------ कि.मी. प्र. घ. से चलने का सतर्कता आदेश दिया जाता है ।
189. बुलावा सिगनल ऑन स्थिति में ------ रोशनी दर्शाती है।
190 बुलावा सिगनल ऑफ स्थिति में ------ रोशनी दर्शाता है।
191. पेट्रोलमेन निर्धारित समय से ------ मिनट तक न आये तो उसे विलंबित माना जायेगा।
192. गाड़ी बुझे हुये टेल लेंप के साथ गुजरने पर स्टेशन मास्टर पिछला ब्लॉक सेक्शन ------ करेगा।
193 . मानक II R के स्टेशन से गाड़ी थ्रू जाते समय अधिकतम गति ----- km/h होती है।
194. स्टेशन पर रुकी हुई गाड़ी को रवाना करते समय प्रथम ------ सिगनल ऑफ किया जाता है।
195. मानक IR के स्टेशन से गाड़ी थ्रू जाते समय अधिकतम गति ----- km/h होती है।
196. लाइन क्लियर देने के लिये जो पर्याप्त दूरी होती है उसे ----- कहते है।
197. ब्लॉकआव्हरलैप ------ सिगनल से शुरू होता है ।
198. बहुसंकेति सिगनल व्यवस्था के सी क्लास स्टेशन पर दूर और ----- सिगनल होते है।
199. ब्लॉक सेक्शन ---- सिगनल से शुरू होकर अगले स्टेशन के प्रथम रोक सिगनल के आगे पर्याप्त दूरी पर समाप्त होता है।
200. दोहरी लाइन पर अगले ब्लॉक सेक्शन में शंटिंग करने के लिये ------ किया जाता है ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
176. 120 मीटर, 177. 15 km/h 178. अंतिम रोक सिगनल का ऑफ होना, 179. T/B 602,
180. रेल संरक्षा आयुक्त, 181. TTM खड़ी करेगा, 182. एक लंबी एक छोटी, 183. धातु का टोकन,
184. 30 मीटर, 185. लाल, 186. लंबी छोटी लंबी छोटी, 187. 40, 188. 15, 189. कुछ नही,
190. छोटी पीली, 191. 15, 192. क्लियर, 193. 110km/h, 194. प्रस्थान, 195. 50 km/h,
196. ब्लॉक आव्हरलैप, 197. प्रथम रोक, 198. होम, 199. अंतिम रोक सिगनल, 200. ब्लॉक फारवर्ड
180. रेल संरक्षा आयुक्त, 181. TTM खड़ी करेगा, 182. एक लंबी एक छोटी, 183. धातु का टोकन,
184. 30 मीटर, 185. लाल, 186. लंबी छोटी लंबी छोटी, 187. 40, 188. 15, 189. कुछ नही,
190. छोटी पीली, 191. 15, 192. क्लियर, 193. 110km/h, 194. प्रस्थान, 195. 50 km/h,
196. ब्लॉक आव्हरलैप, 197. प्रथम रोक, 198. होम, 199. अंतिम रोक सिगनल, 200. ब्लॉक फारवर्ड