रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
- संचालन समय सारणी COM एवं -------- के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया जाता है।
- सामान्य एवं सहायक नियम पुस्तिका में ------ अध्याय है।
- दुर्घटना नियमावली में -------- अध्याय है।
- प्रस्थान स्टेशन पर एयर ब्रेक प्रणाली से सुसज्जित सवारी गाड़ी के इंजन एवं ब्रेकयान में 5.0 kg/cm2 एवं --------- प्रेशर की मात्रा होनी चाहिये।
- मालगाड़ी के इंजन में ---- मि.मी. तक फ्लेट टायर की सीमा अनुमत है।
- जब गाड़ी उल्लंघन चिन्ह साफ करके खडी हो तब गार्ड स्टेशन मास्टर को दिन में हाथ तथा रात में ---- सिगनल प्रदर्शित करेगा।
- सतर्कता संकेतक, गति संकेतक के समतल जगह पर ----- मीटर की दूरी पर लगाया जाता है।
- ए क्लास ओ. डी. सी. की अधिकतम गति ------ km/h होती है।
- गाड़ी का कैच साईडिग में प्रवेश ----- प्रकार की दुर्घटना है ।
- अधिकतम अनुमेय गति ------ व्दारा निर्धारित की जाती है ।
- साढ़े आठ में एक कवर्ड स्विच वाले टर्न आऊट से गुजरते समय अधिकतम गति ----- होती है।
- काशन बोर्ड स्टाप बोर्ड से ---- मीटर की दूरी पर लगाये है ।
- चलती हुई सामग्री गाड़ी से गिट्टी गिराते समय गति ----- होगी।
- स्वचलखंड में यदि A मार्कर बुझा है तो सिगनल ---- माना जायेगा।
- दो हूटर बजने का अर्थ ------ है।
- MAUQ सिगनल व्यवस्था में ब्लॉक ओवर लेप ----- होता है।
- स्थायी गति प्रतिबंधो की जानकारी ------में होती है ।
- गाड़ी विखंडन होने पर गार्ड दिन में ------ सिगनल दिखायेगा ।
- गाड़ी विखंडन होने पर गार्ड रात में ----- सिगनल दिखायेगा ।
- गाड़ी विभाजन के दौरान शेष लोड के ----- वाहनों के हाथ ब्रेक बांधे जायेगे।
- पिछले स्टे. मा. व्दारा प्राधिकृत करने पर, लोको पायलट आय बी एस को आन में पार करते समय सीटी बजायेगा।
- नेरो गेज में पहला पटाखा अवरोध से ----- मीटर के अंतर पर लगाया जायेगा।
- सहायता इंजन मांगने से पहले गाड़ी का बचाव ------ से आवश्यक है।
- दोहरी लाइन पर AFC के दौरान पहली गाड़ी की गति ----- km/h होगी।
- इकहरी लाइन पर AFC के दौरान लोको पायलट को ----- के लिये टी/बी 602 दी जायेगी।
- 5 बाक्स वाहनों की शंटिग की इम्पेक्ट गति ----- होती है ।
- एयर ब्रेक युक्त सामग्री गाड़ी की ब्रेक शक्ति प्रमाण पत्र की वैधता ----- है।
- सतर्कता संकेतक और गति संकेतक के बीच का अंतर घाट सेक्शन में ----- है।
- गाड़ी विभाजित किये जाने पर गार्ड व्दारा लोको पायलट को - प्राधिकार दिया जाता है।
- पूर्ण गाड़ी आगमन रजिस्टर का नं ------- है।
- अस्थायी इकहरी लाइन संचालन के समय जाने वाली प्रथम गाड़ी की गति ----- km/h होगी ।
- फ्लैट टायर युक्त गाड़ी की सेक्शन क्लियर करते समय अधिकतम गति ------ km/h होगी।
- गाड़ी का हेडलाइट खराब होने पर अधिकतम गति ----- होगी ।
- गार्ड को इंजन पर बुलाने हेतु लोको पायलट ----- सीटी बजायेगा।
- केवल एक गाड़ी पध्दति में गाड़ी का बचाव ----- ओर से किया जाता है।
- सी सी रेक वाली मालगाड़ी में प्रस्थान स्टेशन पर ----- प्रतिशत ब्रेक पावर होना चाहिये।
- रोक संकेतक अवरोध से ----- मीटर की दूरी पर लगाया जाता है ।
- गाड़ी संचालन के दौरान ख़राब सिगनल दिखे तो इसकी सूचना लोको पायलट ----- सीटी बजाकर देगा।
- रात के समय हाथ सिगनल बत्ती में लाल रोशनी उपलब्ध न हो तो खतरा संकेत ------ प्रकार से बतायेगे
- चिकित्सा राहत गाड़ी दोहरा निकास होने पर ------ मिनट में निकलना चाहिये ।
- अस्थायी इकहरी लाइन संचालन के समय दूसरी गाड़ी की गति ------ होती है।
- MACLS व्यवस्था में बुझे हुये होम सिगनल के लिये लोको पायलट को पिछले स्टेशन से ----- अधिकार पत्र दिया जायेगा।
- स्टेशन से बिना ब्रेकयान की गाड़ी थ्रू जाते समय गति ----- होगी।
- खंड नियंत्रक प्रतिदिन ----- बजे अपने सभी स्टेशनो को सही समय की जानकारी देगा।
- खंड नियंत्रक रेल के संभाषण संचालन प्रणाली से सुसज्जित पर ----- के लिये जिम्मेदार होता है।
- अनुमोदित विशेष अनुदेश ---- व्दारा जारी किया जाता है।
- विशेष अनुदेश ---- व्दारा जारी किया जाता है।
- अवैध ब्रेक प्रमाण पत्र के लोड को स्टेशन से क्लियर करते समय यदि गाड़ी परीक्षक उपलब्ध न हो तो लोको पायलट तथा गार्ड गाड़ी की संरक्षा सुनिश्चित करेगा और गाड़ी को ----- तक ले जायेगा।
- टीएसएल उन दो स्टेशनो के बीच शुरू की जायेगी जहाँ क्रास ओवर की सुविधा है और ----- को बंद माना जायेगा।
- किसी ब्लाक सेक्शन में कार्य हेतु अधिकतम ----- ट्रेक मशीन भेजी जा सकती है।
- ब्लॉक सेक्शन में इंजन की सीटी खराब होने पर गाड़ी की गति ---- km/h से अधिक नही रहेगी।
- सवारी गाड़ी में चौपहिया वाहन लगाये जाने पर गाड़ी की गति ----- km/h से अधिक नही होगी।
- ब्लॉक सक्षमता प्रमाण पत्र ---- निर्धारित फार्म पर दिया जाता है ।
- ब्लॉक सक्षमता प्रमाण पत्र ------ व्दारा जारी किया जाता है।
- इंटरलॉक यातायात गेट के गेटमेन के सक्षमता प्रमाण पत्र पर TI तथा SE (Sig) के हस्ताक्षर होते है तथा - काउंटर हस्ताक्षर होते है।
- सतर्कता आदेश का रिकार्ड स्टेशन पर ------ माह तक रखा जाता है ।
- दूसरे रेलवे के कर्मचारी यदि अपने रेलवे में काम करते है तो उनके सहायक नियम की जानकारी की परीक्षा व्दारा की जाती है।
- टीएसएल संचालन के बाद उससे संबंधित अधिकार पत्रों की जाँच TI व्दारा की जायेगी और उसकी रिपोर्ट सामान्य संचालन शुरू होने के ------- दिन के अंदर डी आर एम को भेजी जायेगी।
- रेक लिंक पुस्तिका COM तथा ------ व्दारा तैयार की जाती है।
- इंटरलॉक स्टेशन का स्टेशन संचालन नियम Sr. DOM तथा ----- व्दारा बनाया जायेगा।
- बड़े स्टेशनो पर स्टेशन प्रबंधक ब्लॉक केबिनो का निरीक्षण कम से कम ---- में एक बार करेगे।
- सिगनल साईटिंग समीति अपनी संयुक्त रिपोर्ट -------- फार्म पर डी आर एम् को भेजेगा।
- स्टेशन पर लीवर फ्रेम को ओवर हालिंग के लिये सीनीयर डी.ओ.एम. तथा डी एस टी ई व्दारा संयुक्त रूप से गाड़ी संचालन के लिये -------- बनाया जायेगा।
- जब सिगनल न्यूनतम दृश्यता दूरी से दिखाई न पड़े तब ----- सिगनल लगाये जाते है।
- यदि 5 हूटर न्जते है तो इसका अर्थ ------ है।
- दुर्घटना की संयुक्त नोट बनाते समय यदि कोई सदस्य कारणों से सहमत नही होता है तो वह -------दे।
- 58 एन बाक्स वाली मालगाड़ी के इंजन म 5.0 kg/cm2 तथा ब्रेकवान में ----- एयर प्रेशर होना चाहिये।
- सामान्यता गर्म धुर युक्त गाड़ी को स्टेशन के --- पर लिया जायेगा ।
- दुर्घटना ड्रिल DRM व्दारा आदेशित होता है और उसे ----- के पर्यवेक्षक में कराया जाता है।
- माल वाहन तथा कोचिंग वाहन में फ्लेट टायर की अनुमत सीमा क्रमश: 60mm और ----- है।
- अवरोधित ब्लॉक सेक्शन में सहायता इंजन भेजने के लिये T/A 602 प्राधिकार पत्र दिया जायेगा और इंजन की गति ------ रहेगी।
- गंभीर दुर्घटना के समय कंट्रोल कार्यालय के कार्यभारी ------ होते है।
- गंभीर दुर्घटना होने पर खंड नियंत्रक व्दारा ----- रजिस्टर भरा जाता है।
- जब भी कोई नया सिगनल उपयोग में लाया जाता है तब सिगनल साइटिंग कमेटी अपनी ज्वाइंट रिपोर्ट ------ फार्म पर देती है।
- गार्ड के पर्सनल स्टोर्स की जाँच स्टे. मा. व्दारा ------ महिने में एक बार की जानी चाहिये।
- दोहरी लाईन पर संपूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर दूसरी गाड़ी ------ मिनट के अंतर पर चलाई जायेगी।
- टीएसएल में दूसरी गाड़ी ------ के पश्चात् चलाई जायेगी।
- दो संकेती सिगनल व्यवस्था में दोहरी लाईन पर धुंध और कोहरे के मौसम में बी क्लास स्टेशन पर लाईन क्लियर देने के लिये ----- तक लाइन साफ होनी चाहिए।
- मेल / एक्सप्रेस गाड़ी में एसएलआर के पीछे ----- बोगी लगा सकते है।
- कांटे लूप लाईन के लिये लगे होने पर कांटा संकेतक रात के समय ---- रोशनी देता है।
- डिस्कनेक्शन और रिनेक्शन फार्म नंबर ---------- होता है।
- नियंत्रण कार्यालय में लगी घडी को ऑल इंडिया रेडियो के समय से 08:00 बजे,----- और 21:00 बजे मिलाना चाहिये।
- 132 टन की वैल वैगन गाड़ी को विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा जिसकी अधिकतम गति ------ km/h होगी।
- C क्लास ओडीसी को चलाने की अनुमती ---- के व्दारा दी जाती है।
- नॉन इंटरलॉक्ड स्टेशन का स्टेशन संचालन नियम ----के हस्ताक्षर से जारी किया जाता है।
- रेल संपत्ती का ------ नुकसान होने पर उसे गंभीर दुर्घटना माना जायेगा।
- साधारण नियमो में परिवर्तन ---- व्दारा किया जाता है।
- दुर्घटना नियमावली 2003 के अनुसार गाड़ी का कैच सायडिंग में प्रवेश ----- प्रकार की दुर्घटना है।
- सिगनल साईंटिंग कमेटी में TI,SI/PWI तथा ----- होते है।
- लंबी अवधि के लिये स्वचल ख़राब होने पर ------ अधिकार पत्र जारी किया जाता है।
- काँशन नोटीस स्टेशन की जानकारी ----------- में दी जाती है।
- अगर किसी स्टेशन का चेतावनी सिगनल ऑफ में ख़राब हो जाये तो पिछले स्टेशन पायलट को ----- जारी किया जाता है।
- अगर किसी गेट का डीस्टंट सिगनल ऑफ में खराब हो जाये तो पिछले स्टेशन से ----- जारी किया जाता है
- हाईट गेज ---- की सुरक्षा के लिये होता है।
- किसी नियम में संशोधन किये जाने पर ----- का संदर्भ पुस्तक में संबंधित नियम के बाजू में लिखना चाहिये।
- दुर्घटना माक ड्रिल ---- में एक बार की जानी चाहिये जब इस अवधि में वास्तविक दुर्घटना न हुई हो ।
- रात के समय इकहरी निकास वाली सायडिंग से मेडिकल राहत गाड़ी निकलने का निर्धारित समय मिनट है ।
- दुर्घटना के समय ART/MRV आदेशित करते समय प्रत्येक सायरन ----- सेकेंड के लिये बजाया जाता है।
- ART/MRV आर्डरिंग रद्द करने हेतु सायरन ----------- सेकंड के लिये बजाय जाता है है ।
- स्टेशन मास्टर लाइन क्लियर देते समय ------------ के साथ लाईन क्लियर संदेश देगा ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
1. सी पी टी एम , 2. 18, 3. 8, 4. 4.8kg/cm2, 5. 50mm, 6. सफ़ेद बत्ती, 7. 770,
8. सामान्य, 9. सांकेतिक दुर्घटना, 10. रेल संरक्षा आयुक्त 11. 15 kmph 12. 1170,
13. 8km/h . हस्तचलित 15. ART की आवश्यकता होम स्टेशन पर, 16. 180मीटर
17. कार्यसंचालन समय सारणी, 18. हरी झंडी उपर नीचे, 19. सफेद बत्ती उपर न
20. 10 यूनिट या 50% जो अधिक हो, 21. छोटी लंबी छोटी 22. 400मीटर, 23.दोनों ओर,
24. 25/10 पैदल, 25. संचार व्यवस्था शुरू करने के लिए 26. 2 km/h 27. 15 दिन
28. 900मीटर 29. T/609, 30. T/1410, 31. 25k/h, 32.20km/h, 33. 40km/h
34. दो लंबी दो छोटी, 35. आधार स्टेशन की ओर से, 36.100, 37. 30 मीटर 38. एक लंबी दो छोटी,
39. सफ़ेद बत्ती शरीर के सामने दाए बाए जोर जोर से हिलाकर, 40. 15, 41. सामान्य, 42. T/409,
43. सामान्य, 44. 16.00, 45. यातायात के संचालन के लिए 46. रेल संरक्षा आयुक्त 47. सी ओ एम,
48. अगले गाड़ी परिक्षण स्थल, 49. सी क्लास / आई बी एस, 50. 5, 51.25, 52. 75,
53. T/115 B, 54. प्राचार्य,क्षे.रे.प्र.सं, 55. ए ओ एम(जी), 56. 12, 57. परिवहन निरीक्षण
58. 7, 59. सीपीटीएम, 60. सीनियर डीएसटीई, 61. सप्ताह में एक बार, 62. T/102B,
63. अस्थायी संचालन आदेश 64. रिपीटिंग 65. ART,MRV की आवश्यकता बाहरी 66. डिसेंट,
67. 4.7 kg/cm2, 68. मेन लाइन 69. अ.म.रे.प्र./व.मं सं अ./मं सं अ., 70. 50 mm,
71. 15/10 kmph, 72. व.मं.प.प्रंबधक, 73. क्रोनोलाजिकल, 74. T/102 B, nnnn 75. 3,
76. 30, 77. लाइन क्लियर, 78. होमसिगनल 79. 2, 80. हरी, 81. S&T (T/351),
82. 13:30, 83. 30km/h 84. रेल संरक्षा आयुक्त, 85. सिनीयर डी ओ एम तथा सिनीयर डी एन,
86. दो करोड़ रूपये से अधिक 87. रेलवे बोर्ड, 88. सांकेतिक, 89 एल आई, 90. T/D 912,
91. कार्यसंचालन समय सारणी, 92. लिखीत सुचना, 93. सतर्कता आदेश, 94. ओ एच ई,
95. शुध्दी पत्र की संख्या तथा मद 96. तीन माह 97. 20 मिनट 98.45, 99.90, 100. प्रायवेट नंबर ।
8. सामान्य, 9. सांकेतिक दुर्घटना, 10. रेल संरक्षा आयुक्त 11. 15 kmph 12. 1170,
13. 8km/h . हस्तचलित 15. ART की आवश्यकता होम स्टेशन पर, 16. 180मीटर
17. कार्यसंचालन समय सारणी, 18. हरी झंडी उपर नीचे, 19. सफेद बत्ती उपर न
20. 10 यूनिट या 50% जो अधिक हो, 21. छोटी लंबी छोटी 22. 400मीटर, 23.दोनों ओर,
24. 25/10 पैदल, 25. संचार व्यवस्था शुरू करने के लिए 26. 2 km/h 27. 15 दिन
28. 900मीटर 29. T/609, 30. T/1410, 31. 25k/h, 32.20km/h, 33. 40km/h
34. दो लंबी दो छोटी, 35. आधार स्टेशन की ओर से, 36.100, 37. 30 मीटर 38. एक लंबी दो छोटी,
39. सफ़ेद बत्ती शरीर के सामने दाए बाए जोर जोर से हिलाकर, 40. 15, 41. सामान्य, 42. T/409,
43. सामान्य, 44. 16.00, 45. यातायात के संचालन के लिए 46. रेल संरक्षा आयुक्त 47. सी ओ एम,
48. अगले गाड़ी परिक्षण स्थल, 49. सी क्लास / आई बी एस, 50. 5, 51.25, 52. 75,
53. T/115 B, 54. प्राचार्य,क्षे.रे.प्र.सं, 55. ए ओ एम(जी), 56. 12, 57. परिवहन निरीक्षण
58. 7, 59. सीपीटीएम, 60. सीनियर डीएसटीई, 61. सप्ताह में एक बार, 62. T/102B,
63. अस्थायी संचालन आदेश 64. रिपीटिंग 65. ART,MRV की आवश्यकता बाहरी 66. डिसेंट,
67. 4.7 kg/cm2, 68. मेन लाइन 69. अ.म.रे.प्र./व.मं सं अ./मं सं अ., 70. 50 mm,
71. 15/10 kmph, 72. व.मं.प.प्रंबधक, 73. क्रोनोलाजिकल, 74. T/102 B, nnnn 75. 3,
76. 30, 77. लाइन क्लियर, 78. होमसिगनल 79. 2, 80. हरी, 81. S&T (T/351),
82. 13:30, 83. 30km/h 84. रेल संरक्षा आयुक्त, 85. सिनीयर डी ओ एम तथा सिनीयर डी एन,
86. दो करोड़ रूपये से अधिक 87. रेलवे बोर्ड, 88. सांकेतिक, 89 एल आई, 90. T/D 912,
91. कार्यसंचालन समय सारणी, 92. लिखीत सुचना, 93. सतर्कता आदेश, 94. ओ एच ई,
95. शुध्दी पत्र की संख्या तथा मद 96. तीन माह 97. 20 मिनट 98.45, 99.90, 100. प्रायवेट नंबर ।