RRB NTPC Reasoning Practice Set – Set 4
👉 निर्देश: हर प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
1. यदि ‘MEAL’ को ‘NZBM’ लिखा जाता है, तो ‘FOOD’ को कैसे लिखा जाएगा?
A) GPPD
B) GNPE
C) GPPF
D) GNPD
2. श्रृंखला को पूरा कीजिए:
5, 11, 19, 29, 41, ?
A) 53
B) 52
C) 55
D) 51
3. कथन: सभी पक्षी उड़ सकते हैं। कुछ पक्षी तोते हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ तोते उड़ सकते हैं।
II. सभी तोते उड़ सकते हैं।
सही निष्कर्ष चुनिए:
A) केवल I
B) केवल II
C) दोनों सही
D) कोई नहीं
4. एक कोड भाषा में, 'DOCTOR' = ‘FQEVQT’, तो ‘NURSE’ = ?
A) PWTVG
B) PVSTF
C) PWTVF
D) QWTUE
5. नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोश क्रम (dictionary order) में सजाइए:
(i) Demand
(ii) Delay
(iii) Depart
(iv) Decent
A) iv, ii, i, iii
B) ii, iv, i, iii
C) iv, i, ii, iii
D) iv, i, iii, ii
6. कोई व्यक्ति 4 किमी उत्तर गया, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी चला, फिर बाएं मुड़कर 2 किमी चला। अब वह किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) पश्चिम
D) दक्षिण
7. विषम शब्द चुनें:
A) लोहा
B) तांबा
C) पीतल
D) चाँदी
8. कोडिंग में यदि TREE = USFF, तो PLANT = ?
A) QMBOV
B) QMBNU
C) QNBOU
D) QNCNU
9. श्रृंखला को पूरा करें:
1, 4, 9, 16, 25, ?
A) 30
B) 35
C) 36
D) 32
10. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही रूप से संबंधित नहीं है?
A) आँख : देखना
B) कान : सुनना
C) जीभ : स्वाद
D) नाक : चलना
🎯 उत्तर कुंजी (Answer Key)
-
A
-
A
-
A
-
C
-
D
-
B
-
C
-
A
-
C
-
D
No comments:
Post a Comment