Question Bank Traffic (Operating) for
Departmental Exam Set 1
Question 1- BSLB कहां लगाया जाता हैं?
(a) सिंगिल लाइन बहुसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(b) डबल लाइन द्विसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(c) डबल लाइन बहुसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) डबल लाइन बहुसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
Question 2 - ब्लॉक लाइन पर गाड़ी लेने के लिये कौन सा
फार्म दिया जाता हैं?
(a) टी/369 (3बी)
(b) टी/509
(c) टी/806
(d) टी/511
उत्तर - (b) टी/509
Question 3 - 'बी' क्लास दो संकेतीय सिगनल वाले डबल लाइन स्टेशन
पर पिछला ब्लाक सैक्शन कहाँ समाप्त होता हैं?
(a) आउटर सिगनल पर
(b) होम सिगनल पर
(c) बी.एस.एल.बी पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) होम सिगनल पर
Question 4
- डबल लाइन
बहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में होम सिगनल तथा प्रथम फेंसिंग कांटों/बी.एस.एल.बी. के
बीच कितनी दूरी होती हैं?
(a) 120 मीटर
(b) 180 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
180 मीटर
Question 5
- किस खराब
रोक सिगनल के नीचे हैन्ड सिगनल दिखाना जरूरी नहीं हैं?
(a) आउटर सिगनल के नीचे
(b) होम सिगनल के नीचे
(c) एडवांस स्टार्टर सिगनल के नीचे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) एडवांस स्टार्टर सिगनल के नीचे
Question 6 - पटाखा कर्मचारी से एक समय में लगातार कितनी
डियुटी ली जा सकती हैं?
(a) दो घंटे
(b) तीन घंटे
(c) चार घंटे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) तीन घंटे
Question 7 - पाइप्ड वैगन लगी मिलीजुली गाड़ी की BG में गति कितनी होती हैं?
(a) 75 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 55 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) 40 किलो मीटर प्रति घंटा
(d) 25 किलो मीटर प्रति घंटा
उत्तर - (b) 55 किलो मीटर प्रति घंटा
Question 8 - इण्टरमीडियट स्टेशन पर माल गाड़ी का गार्ड
अपनी डयूटी पर गाड़ी के आगमन से पहले कब उपस्थित होगा?
(a) 15 मिनट पहले
(b) 30 मिनट पहले
(c) 20 मिनट पहले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) 15 मिनट पहले
Question 9 - इंजन बदलने वाले स्टेशनों पर, यात्री गाड़ी की शंटिग किसकी देख-रेख में की जायेगी?
(a) शंटिंग जमादार
(b) शंटिंग पोर्टर
(c) यार्ड मास्टर या स्टेशन मास्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) यार्ड मास्टर या स्टेशन मास्टर
Question 10 - SLB कहां लगाया जाता हैं?
(a) सिंगिल लाइन द्विसंकेती एवं बहुसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(b) डबल लाइन द्विसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(c) डबल लाइन बहुसंकेती बी-क्लास स्टेशन पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) सिंगिल लाइन द्विसंकेती एवं बहुसंकेती बी-क्लास
स्टेशन पर
Question 11- आग लगी गाड़ी पास होने पर डबल लाइन पर दूसरी
दिशा की गाड़ी किस फार्म पर चलेगी?
(a) टी/369(3बी)
(b) टी/806
(c) टी/ 511
(d) नहीं चलाई जायेगीं
उत्तर - (d) नहीं चलाई जायेगीं
Question 12 - "माक ड्रिल" का सुपरविजन किसके द्वारा
किया जाता हैं?
(a) जूनियर स्केल अधिकारीद्वारा
(b) सीनियर स्केल अधिकारी द्वारा
(c) जूनियर प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) सीनियर स्केल अधिकारी द्वारा
Question 13 - सिंगिल लाइन बहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में
होम तथा प्रथम फेसिंग कांटों के बीच कितनी दूरी होती हैं?
(a) 180 मीटर
(b) 120 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) 300 मीटर
Question 14 - सेमी ऑटोमैटिक स्टॉप सिगनल की पहचान के लिये
क्या मार्कर लगाया जाता हैं?
(a) G मार्कर
(b) A मार्कर
(c) बक्से में A मार्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) बक्से में A मार्कर
Question 15 - खराब रिपीटिंग सिगनल के लिये कौन सी अथार्टी
दी जायेगी?
(a) टी/369 (3बी)
(b) टी/509
(c) टी/409
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (d) इनमें से कोई नहीं
Question 16 - पटाखे की आयु मेन लाइन पर कितनी होती हैं?
(a) 8 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) 5 वर्ष
Question 17 - क्लैम्पड वैगन लगी गाड़ी की गति कितनी होती
हैं?
(a) 15 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 25 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) 40 किलो मीटर प्रति घंटा
(d) 55 किलो मीटर प्रति घंटा
उत्तर - (c) 40 किलो मीटर प्रति घंटा
Question 18 - प्रारम्भिक स्टेशन पर जहाँ इंजन शैड से लोको
पायलट को लाना हैं, लोको पायलट अपनी डयूटी पर कब उपस्थित होगा?
(a) 35 मिनट पहले
(b) 45 मिनट पहले
(c) 40 मिनट पहले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) 45 मिनट पहले
Question 19 - छोटे स्टेशनो पर, यात्री गाड़ी की शंटिग किसकी देख-रेख में की जायेगी?
(a) शंटिग पोर्टर
(b) गार्ड
(c) टोकन पोर्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) गार्ड
Question 20 - 'बी' क्लास डबल लाइन द्विसंकेती व्यवस्था में
स्टेशन सैक्शन कहां स्थित होता हैं?
(a) आउटर सिगनल एवं होम सिगनल के बीच
(b) होम सिगनल एवं अन्तिम रोक सिगनल के बीच
(c) BSLB तथा अन्तिम रोक सिगनल के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) होम सिगनल एवं अन्तिम रोक सिगनल के बीच
Question 21 - आग लगी गाड़ी को अन्य गाड़ियों से कितना अलग
काटेंगे?
(a) 44 मीटर पर
(b) 45 मीटर पर
(c) 46 मीटर पर
(d) कोई नहीं
उत्तर - (c) 46 मीटर पर
Question 22 - टर्मीनल स्टेशन पर सिगनल ओवर लैप कितना होता
हैं?
(a) 180 मीटर
(b) 120 मीटर
(c) नहीं होता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) नहीं होता
Question 23 - बहुसंकेती सिगनलों में सिगनल ओवर लैप कितने
मीटर होता हैं?
(a) 180 मीटर
(b) 120 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
120 मीटर
Question 24 - कॉलिंग 'ऑन' सिगनल किस रोक सिगनल के नीचे नहीं लगाया जा
सकता हैं?
(a) प्रथम रोक सिगनल के नीचे
(b) अन्तिम रोक सिगनल के नीचे
(c) वार्नर सिगनल के नीचे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) अन्तिम रोक सिगनल के नीचे
Question 25 - खराब गेट सिगनल की सूचना देने के लिये
लोकोपायलट को कौन सा फार्म दिया जायेगा?
(a) टी/806
(b) टी/409
(c) टी/बी 602
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) टी/409
Question 26 - पटाखे की आयु ब्रांच लाइन पर कितनी होती हैं?
(a) 8 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 11 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) 5 वर्ष
Question 27 - आगे ब्रेकवान लगे होने पर पुशिंग में दिन में
दृश्यता स्पष्ट होने पर सीधी लाइन पर गाड़ी की स्पीड कितनी होती हैं
(a) 50 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 25 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) 40 किलो मीटर प्रति घंटा
(d) 60 किलो मीटर प्रति घंटा
उत्तर - (b) 25 किलो मीटर प्रति घंटा
Question 28 - प्रारम्भिक स्टेशन पर जहाँ इंजन शैड से शन्टर
लगायेगा, लोको पायलट अपनी डयूटी पर कब उपस्थित होगा?
(a) 15 मिनट पहले
(b) 45 मिनट पहले
(c) 30 मिनट पहले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) 15 मिनट पहले
Question 29
- मालगाड़ी की
शंटिंग, किसकी देखे-रेख में की जायेगी, जहां शंटिंग मास्टर नियुक्त हो?
(a) स्टेशन मास्टर
(b) शंटिंग मास्टर
(c) शंटिंग पोर्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) शंटिंग मास्टर
Question 30 - इंजन फेल होने पर लोको पायलट क्या सीटी कोड
बजायेंगा।
(a) एक छोटी
(b) दो छोटी
(c) तीन छोटी
(d) चार छोटी
उत्तर - (c) तीन छोटी
Question 31
- ऑटोमैटिक
रोक सिगनल की पहचान के लिये क्या मार्कर लगाया जाता हैं?
(a) S मार्कर
(b) P मार्कर
(c) A मार्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) A मार्कर
Question 32 - बिना टेल लैप गाड़ी आने पर पूर्ण आगमन
सुनिश्चित करते हैं?
(a) टी/1425 द्वारा
(b) टी/1525 द्वारा
(c) टी / 1410 द्वारा
(d) देख कर
उत्तर - (c) टी / 1410 द्वारा
Question 33 - अनुमोदित विशेष अनुदेश किसके द्वारा जारी
किये जाते हैं?
(a) सी.ओ.एम. के द्वारा
(b) सी.एम.ओ. के द्वारा
(c) सी.आर.एस. के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) सी.आर.एस. के द्वारा
Question 34 - सिन्गल डिस्टेण्ट सिगनल लूप लाइन के लिये
कैसी बत्ती दिखाता हैं?
(a) लाल
(b) दो पीला
(c) हरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) दो पीला
Question 35 - शंट सिगनल किस रोक सिगनल के नीचे नहीं लगाया
जा सकता हैं?
(a) अन्तिम रोक सिगनल के नीचे
(b) वार्नर सिगनल के नीचे
(c) प्रथम रोक सिगनल के नीचे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) प्रथम रोक सिगनल के नीचे
Question 36 - खराब शंट सिगनल को पास करने की क्या आथर्टी
दी जाती हैं?
(a) टी/409
(b) हँड सिगनल
(c) टी/806
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) हँड सिगनल
Question 37 - फाग सिगनल रजिस्टर के कितने भाग होते हैं?
(a) दो भाग
(b) तीन भाग
(c) चार भाग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) चार भाग
Question 38
- बिना
ब्रेकवान वाली गाड़ी की बिना टेल बोर्ड स्टेशन से थू पास होते दिन में दृश्यता
स्पष्ट होने पर स्पीड कितनी होती हैं?
(a) 30 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 25 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 8 किलो मीटर प्रति घंटा
उत्तर - (c) इनमें से कोई नहीं
Question 39 - इण्टरमीडियट स्टेशन पर जहाँ लोको पायलट को
चार्ज लेना हो वहां लोको पायलट अपनी डयूटी पर कब उपस्थित होगा?
(a) 15 मिनट पहले
(b) 45 मिनट पहले
(c) 10 मिनट पहले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) 10 मिनट पहले
Question 40 - आधी तूफान के मौसम में रनिंग लाइन में
स्टेबुल लोड में किस अनुपात में संरक्षा जंजीर जगायी जायेगी?
(a) 3 में एक
(b) 4 में एक
(c) 5 में एक
(d) 10 में एक
उत्तर - (d) 10 में एक
Question 41 - 'बी' क्लास डबल लाइन दो संकेती सिगनल व्यवस्था में
लाइन क्लीयर देने के लिये लाइन कहां तक साफ देखी जाती हैं?
(a) आउटर सिगनल तक
(b) होम सिगनल तक
(c) स्टार्टर सिगनल तक
(d) होम सिगनल से 400 मीटर आगे तक
उत्तर - (b) होम सिगनल तक
Question 42 -ट्रेन इंजन पर मार्कर लाइट का रंग कैसा होता
हैं?
(a) सफेद
(b) पीला
(c) नीला
(d) लाल
उत्तर - (a) सफेद
Question 43 - 'बी' क्लास बहुसंकेती डबल लाइन स्टेशन पर पिछला
ब्लाक सैक्शन कहाँ समाप्त होता हैं?
(a) आउटर सिगनल पर
(b) होम सिगनल पर
(c) बी.एस.एल.बी./ प्रथम फेसिंग पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) बी.एस.एल.बी./ प्रथम फेसिंग पर
Question 44 - कॉलिंग 'ऑन' सिगनल 'ऑन' की हालत में कैसी रोशनी दिखाता हैं?
(a) पीली बत्ती
(b) हरी बत्ती
(c) लाल बत्ती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (d) इनमें से कोई नहीं
Question 45 - अकेले खम्भे पर लगा वार्नर सिगनल 'ऑफ' स्थिति में खराब होने पर पास करने के लिये
क्या अथार्टी दी जायेगी?
(a) टी/511
(b) हँड सिगनल
(c) टी/806
(d) टी/369 (3बी)
उत्तर - (b) हँड सिगनल
Question 46 - 5 वर्ष से अधिक पुराने पटाखें को कब टेस्ट किया
जात हैं?
(a) प्रत्येक 12 महीने में एक बार
(b) प्रत्येक 6 महीने में एक बार
(c) प्रत्येक 18 महीने में एक बार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) प्रत्येक 12 महीने में एक बार
Question 47 - पुशिंग में आगे ब्रेकवान न होने पर गाड़ी की
स्पीड कितनी होती हैं?
(a) 15 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 26 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) 20 किलो मीटर प्रति घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (d) इनमें से कोई नहीं
Question 48 - खराब कांटे पर गाड़ी की स्पीड अधिकतम कितनी
हो सकती हैं?
(a) 10 किलो मीटर प्रति घंटा
(b) 5 किलो मीटर प्रति घंटा
(c) 8 किलो मीटर प्रति घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) 8 किलो मीटर प्रति घंटा
Question 49 - सवारी गाड़ी में इंजन जोड़ते समय इंजन कितनी
दूरी पर खड़ा किया जायेगा?
(a) 30 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) 20 मीटर
Question 50 - डिस्टेण्ट सिगनल मेन लाइन के लिये कैसी बत्ती
दिखाता हैं?
(a) एक पीला
(b) दो पीला
(c) हरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) हरा
No comments:
Post a Comment