1. विभिन्नप्रकार के हेंडटूल, रेन्जेज, स्पैनर
इत्यादि की पहचान एवं उन का उचित उपयोग।
2. पुननिर्माण के दौरान विभिन्न प्रकार की सब असेम्बली जैसे
पॉवर पैक,
हुड, बोगी
इत्यादि की असेम्बली के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के सब असेम्बली
औजारों की जानकारी व इन टूलों का उपयोग करने का तरीका।
3. नापने वाले टूल्स का उपयोग, वरनियर कैलिपर और माइक्रोमीटर की अल्पतम माप।
4. लोकोमोटिव WDM3A, WDP1, WDP3A, WDG3A और 08 - व्हील डी. ई. टी. सी में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के सब असेम्बली, ल्यूब्रिकेंट्स एवं अन्य पदार्थों के नाम, उनकी प्रति लोको उपयोग होने वाली
लगभग
मात्रा एवं लोको के विभिन्न सिस्टम में उनका उपयोग।
5. लोको मोटिव WDM3A, WDP1, WDP3A, WDG3A और 08 व्हील
डी. ई. टी. सी के ल्यूबऑयल, फ्यूलऑयल
एवं वाटर सिस्टम का बेसिक ब्लॉक डायग्राम।
6. पॉवरपैक शॉप में उपयोग होने वाली मुख्य असेम्बलियों जैसे
वॉटरपम्प,
ल्यूबऑयल पम्प, कॉनरोड, कंट्रोल
शाफ्ट,
सिलेण्डर बैड, फ्यूल इंजेक्शन पम्प इत्यादि का फिटमेंट करने का तरीका।
7. WDM3A, WDP1, WDP3A &
WDG3A लोकोमोटिव की फ्यूलटैंक की टेस्टिंग का
तरीका,
लौड पैड और सेन्टर पिवेट की रिपेयरिंग का तरीका।
8. पॉवर पैक को लोकोमोटिव WDM3A, WDP1, WDP3A, WDG3A और 08 व्हील
डी. ई. टी. सी में फिट करने का तरीका, इसकी टारॅकिंग वैल्यू एवं ऐलाइन्मेंट (Alignment)
।
9. एक्सप्रेसर / Compressor का डीजल लोकोमोटिव पर फिटमेंट एवं इसकी पॉवरपैक के साथ
ऐलाइन्नैंट।
10. डीजल लोकोमोटिव, इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव (WAP-7) & 08 व्हील डी. ई. टी. सी पर उपयोग होने वाली विभिन्न सब
असेम्बलियों को फिट करने के दौरान उपयोग होने वाली टॉर्क वैल्यू एवं असेम्बलियों
का विस्तृत विवरण।
11. एयर ब्रेक शॉप में बनने वाली विभिन्न पाईप के आकार एवं डीजल
लोकोमोटिव इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव (WAP-7) & 08 व्हील डी. ई. टी. सी में फिटमेंट के दौरान उनकी लोकेशन।
12. डीजल लोकोमोटिव इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव (WAP-7)
& 08 व्हील डी. ई. टी. सी में
उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के ब्रेक बाल्य।
13. व्हील एंड ऐक्सल की असेम्बली की विधि।
14. विभिन्न प्रकार की डीजल लोको सब असेम्बली की रिकंडीशनिंग
जैसे ल्यूब ऑयल फिल्टर हाऊसिंग ल्यूबऑयलकालर, आर.टी.टी.एम.बी, एफ.टी.टी.एम.बी. ई.सी.सी. रेडिएटर इत्यादि का तरीका।
15. एल.आर.एस ग्रुप ऑफ शॉप्स और पी.पी.एस मेंउपयोग होने वाले
फायर फायटिंग यंत्र, फस्ट एड
सामान,
वर्क प्लेस पर सेफ्टी को सुनिश्चित करने के विभिन्न तरीके व
विस्तृत विवरण।
16. आई.एस.ओ. 9001, आई.एस.ओ. 18001, आई.एस.ओ. 14001, आई.एस.ओ. 50001 एवं आई.एस.ओ. 3834-2 के बारे में सामान्य जानकारी।
17. राजभाषापाठ्क्रमः
(क)
भाषाई आधार पर भारत को कितने क्षेत्रों में बांटा गया है।
(ख) संघ सरकार की राजभाषा नीति क्या है।
(ग) केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग को
बढ़ाने के लिए कौन कौन से पुरस्कार प्रोत्साहन दिये जाते हैं।
(घ) डी.एम.डब्ल्यू / पटियाला में राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने
के लिए कौन कौन सी प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाएं लागू की गई हैं।
18. उपरोक्त पाठ्क्रम को दिशा-निर्देश के तौर पर ही माना जाए।
कोइ अन्य जो टेस्टिंग प्राधिकारी उचित और तर्कसंगत समझेगा वह भी टैस्ट में शामिल
किये जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment