SEARCH

Establishment Part - 5 - Pass Rules / पास नियम - Railway Q & A (New Pattern)

Q Bank With Answer For APO /Office Superintendent (OS)  / Clerk  / Typist Etc

(Part - 5 Pass Rules / पास नियम ) 

1. आश्रितों को शामिल कर अधिकतम कितने सदस्यों के लिये सुविधा पास जारी किया जा सकता है ?
उत्तर :- पांच सदस्य 

2. क्या सेवोत्तर मानार्थ पास में विधवा माँ की शामिल किया जा सकता है ?
उत्तर :- हाँ 

3. क्या तलाकशुदा /विधवा पुत्री की संतान को आश्रित के रूप में पास में शामिल किया जा सकता है ?
उत्तर :- नही 

4. क्या कानूनरूप से तलाकशुदा बहन को सुविधा पास में आश्रित की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है ?
उत्तर:- हाँ 

5. सेवोत्तर  मानार्थ पास में कितने आश्रित को शामिल किया जा सकता है ?
उत्तर :- अधिकतम दो 

6. स्कूल अकाउंट पास में पुत्र के मामले में किस आयु तक अभिभावक को शामिल किया जा सकता है ?
उत्तर :- 18 वर्ष तक 

7. ग्रेद्वेतन लेवल - 5 के कर्मचारियों को कितने सेट व्दितीय श्रेणी ए का पास जारी किया जा सकता है ? 
उत्तर :-  सभी सेट 

8. क्या ग्रेड वेतन लेवल - 6 रूपये वाले कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी पास जारी किया जा सकता है ?
उत्तर :- हाँ 

9. व्दितीय श्रेणी ए सुविधा पास धारक मुफ्त में परिचारक ले जा सकते है ?
उत्तर :- नही 

10. 20 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर म्रत्यु के पश्चात ग्रुप A, B की विधवा को प्रतिवर्ष कितने सेट पास देय है ?
उत्तर :- प्रति वर्ष डेढ़ सेट

11. अधिकारी वर्ग को एक वर्ष में देय सुविधा पास की अधिकम संख्या क्या है ?
उत्तर :- 6 फुल सेट

12. क्या प्रथम श्रेणी सुविधा पास धारक राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर सकता है ?
उत्तर : - हाँ 

13. न्यूनतम कितने वर्ष की अर्हक सेवा पश्चात सेवानिवृत्त होने पर मानार्थ पास देय होता है ?
उत्तर :- 20 वर्ष 

14. क्या स्कूल खाते के पास में यात्रा विराम का अनुमति है ?
उत्तर :- हां, यदि पास में उल्लेखित हो 

15. यदि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी मानार्थ पास का दुरूपयोग करता है तो क्या अनुशासन नियमो के अधीन उसके अगले पासो को जब्त किया जा सकता है ?
उत्तर :-  हाँ 

16. क्या परिवार का कोई सदस्य /आश्रित दोनों आँखों से अँधा हो और PTO पर अकेले यात्रा कर रहा हो तो साथी को उसी श्रेणी में यात्रा करने की अनुमति है ? 
उत्तर :- हां 

17. क्या अर्जुन / राष्ट्रपति पुरस्कार / पदम श्री प्राप्त खिलाडियों को उच्च श्रेणी के पास जारी किये जा सकते है ?
उत्तर :- हाँ 

18. एक सेवानिवृत्त व्यक्ति को न्यायिक मामलो में रेलवे का प्रतिनिधित्व करता है, को विशेष पास दिया जा सकता है ? 
उत्तर :-  हाँ 

19. रनिंग स्टाफ को प्रथम श्रेणी पास की पात्रता हेतु रनिंग एलाउंस के कितने प्रतिशत हिस्से की गणना की जाती है ?
उत्तर :-  30 प्रतिशत 

20. 21 वर्ष या अधिक की आयु के पुत्र / आश्रित को बिना स्कूल प्रमाण पत्र के सुविधा पास में शामिल कर लेने की अनियमितता को माफ़ (कन्डोन ) करने में महाप्रबंधक सक्षम है ?
उत्तर :-  हाँ 

21. सुविधा आदेश टिकट पर वापसी यात्रा हेतु कितनी अवधि की वैद्यता दी जा सकती है ?
उत्तर :- 5 माह 

22. एक रेल कर्मचारी की न्यायालय द्वारा अलग की गयी पत्नी को मुफ्त पास जारी किया जा सकता है ?
उत्तर :- हां, यदि कर्मचारी चाहे तो 

23. लाइसेंस शुदा पोर्टर को देय पास की अवधि कितनी होती है ?
उत्तर :- 2 माह 

24. दूसरा दर्जा ए पासधारी किस श्रेणी में यात्रा का हकदार है ?
उत्तर :- ए सी 3 टायर में 

25. क्या वैद्यानिक रूप से तलाकशुदा बहिनों को पास मिलेगा ?
उत्तर :- हां, पिता जीवित न हो तथा कर्मचारी पर पूर्ण रूप से आश्रित हो तो मिलेगा 

26. सुविधा पास में कितने आश्रित हो सकते है ?
उत्तर :- अधिकतम दो

27. अधिकारियो को दिया जाने वाला पास का रंग कौनसा होता है ?
उत्तर :- सफेद

28. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पांच वर्ष की रेल सेवा के उपरांत ------ सेट सुविधा पास दिये जाते है
उत्तर :- 3 सेट

29 -------- उम्मीदवार को जब भर्ती के लिये बुलाया जाता है तब फ्री पास दिया जायेगा
उत्तर :- अ, जा एवं अ, ज, जा, उम्मीदवार

30. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पांच वर्ष की रेल सेवा के उपरांत ---- सेट सुविधा टिकट आदेश दिये जाते है
उत्तर :-  4 सेट

31. प्रथम श्रेणी सुविधा पास धारक को प्रति वयस्क ----- कि. ग्राम सामान ले जाने की अनुमति होती है
उतर :- 70

32. ग्रुप डी कर्मचारी जिसमे 20 वर्ष अर्हक सेवा पूरी की है वह प्रति वर्ष ------ सेट मानार्थ पास के लिये पात्र है
उत्तर :- 2

33. मंडल रेल प्रबंधक ----- धातू पास के लिये पात्र है
उत्तर :- रजत

34. आधा सेट सेवानिवृत्ति मानार्थ पास की वैधता ----- माह है
उत्तर :- 5

35. राजपत्रित अधिकारी को प्रति वर्ष ----- सेट सुविधा पास मिलते है
उत्तर :- 06

36. एक सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी 35 साल की अर्हक सेवा पूरी करने पर ---- सेट सेवानिवृत मानार्थ पास के लिये पात्र है
उत्तर :-  3 सेट

37. स्कूल चेक पास प्रतिवर्ष ------ सेट जारी किये जायेगे
उत्तर :- 3

38. प्रथम श्रेणी अ सुविधा पास का रंग ----- है
उत्तर :- सफेद

39. मेटल टोकन / ड्यूटी पास -------, ----- एवं ------ है
उत्तर :- (स्वर्ग , रजत, कांस्य )

40. महा प्रबंधक ------ मेटल टोकन के लिये पात्र है ?
उत्तर :- स्वर्ग

41. प्रथम श्रेणी ए पास धारक का परिचारक प्रथम श्रेणी में यात्रा कर सकता है
उत्तर :- गलत

42. कर्मचारी के सुविधा पास में उसकी सेवारत अविवाहित पुत्री को शामिल किया जा सकता है
उत्तर :- सही

43. विधवा बहन को सुविधा पास में आश्रित के रूप में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर :- सही

44. व्दितीय  ए श्रेणी पास का  रंग गुलाबी होता है
उत्तर :- गलत

45. चिकित्सा के आधार पर उच्च दर्जे का पास जारी किया जा सकता है
उत्तर :- सही

46. ड्यूटी पास पर ड्यूटी की अवधिक्रम में आकस्मिक छुट्टी को छोडकर अन्य छुट्टिया स्वीकार होगी
उत्तर :- सही

47. अनुकंपा के आधार पर कोई नियुक्त विधवा के सुविधा पास में उसकी आश्रित विधवा सास को शामिल किया जा सकता है
उत्तर :- सही

48. विधवा पास योजना दिनांक ------ से शुरू की गई थी
उत्तर :- 12. 3. 1987

49. व्दीतीय श्रेणी ए पास का रंग ------- होता है
उत्तर :- पीला

50. प्रथम श्रेणी ए पास का परिचारक ----- श्रेणी में यात्रा कर सकता है
उत्तर :- व्दीतीय

51. आधे सेट पी टी ओ की वैधता -------- माह होती है
उत्तर :- 5 माह

52. पहले दर्जा पास का रंग कैसा होता है ?
उत्तर :- हरा

53. रेल सेवक या उसके परिवार के पात्र सदस्य को किस - किस प्रकार के पास जारी किये जाते है ?
उत्तर :- (1) सुविधा पास    (2) ड्यूटी पास   (3) स्कूल पास   (4) मानार्थ पास   (5) विधवा पास  (6) आवासीय कार्ड पास (7) विशेष पास

54. प्रथम श्रेणी का पास किसे दिया जाता है ?
उत्तर :- ग्रेडवेतन लेवल - 6 और उससे अधिक ग्रेडवेतन लेवल वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को

55. ग्रेडवेतन लेवल - 5 में कार्यरत कर्मचारियों  को किस श्रेणी का पास दिया जाता है ?
उत्तर :- द्वीतीय  श्रेणी (ए)

56. क्या ग्रेडवेतन लेवल -1 के कर्मचारियों को दूसरा दर्जा ए श्रेणी का ड्यूटी पास दिया जा सकता ?
उत्तर :- नही

57. ग्रेडवेतन लेवल - 1 के कर्मचारियों को दूसरा दर्जा ए श्रेणी का ड्यूटी पास दिया जा सकता ?
उत्तर :- प्रतिवर्ष एक सेट फुल

58. अराजपत्रित अधिकारियो को नियुक्ति के समय कितने पास मिलते है ?
उत्तर :- नियुक्ति तिथि से 5 वर्ष तक एक सेट पास व 5 वर्ष पश्चात 3 पास मिलते है

59. राजपत्रित अधिकारियो को नियुक्ति के समय कितने पास मिलते है ?
उत्तर :- प्रथम श्रेणी ए के 6 सेट पास मिलते है

60. क्या बिना स्कूल प्रमाणपत्र के स्कूल अकाउंट के पास जारी किये जा सकते है ?
उत्तर :- हाँ परन्तु पास जारी होने से एक माह के भीतर स्कूल प्रमाणपत्र जमा करना होगा

61. पांच वर्ष की सेवा उपरांत म्रत्यु होने पर उसकी विधवा को कितने सेट पास देय  होगा
उत्तर :- एक वर्ष के अंतराल पर एक सेट पास देय होगा

62. आवासीय कार्ड पास कौनसी श्रेणी के जारी किये जायेगे
उत्तर :- सुविधा पास की श्रेणी के

63. क्या सेवा से हटाये गये कर्मचारी को विशेष पास दिया जा सकता है ?
उत्तर :- हाँ (व्यक्तिगत सुनवाई हेतु )

64. सहकारी सोसायटी / बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को कितने सेट पास देय होता है ?
उत्तर :- दो वर्ष तक कुछ नही 3 वर्ष से 20 वर्ष तक एक सेट पास दो सेट PTO और 20 वर्ष पश्चात दो सेट पास दो सेट PTO

65. आने वाले वर्ष का पास कितने माह पहले जारी किया जा सकता है ?
उत्तर :- अधिकतम 120 दिन पहले (80 / 2011)

66. क्या गरीबरथ ट्रेन / राजधानी ट्रेन में परिधारक ले जाने की अनुमति प्राप्त है ?
उत्तर :- नही

67. कम्पेनियन की सुविधा किस पास में तथा किस आयु पर देय है ?
उत्तर :- मानार्थ /विधवा पास पर, 65 वर्ष से कम आयु का सदस्य न होने पर 

No comments:

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information.

NOTE: We do not take any responsibility of authencity of Information/News/Videos.