SEARCH

Railway Q & A Establishment Part 10 - Annual Performance Appraisal Report (Hindi)

Q Bank With Answer For APO /OS  / Clerk  / Typist Etc 

(Part - 10 Annual Performance Appraisal  Report वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट) 

1. ग्रुप बी में पदोन्नति के लिए एपीआर के भाग II को ------- द्वारा भरा जाएगा 
उत्तर :- जूनियर स्केल 

2. लेवल 6 तक के अराजपत्रित कर्मचारियों की एपीआर ------ पूर्ण की जाएगी 
उत्तर :- जेएजी 

3. एम. ए. सी. पी. के लिए एपीआर ----- मानक दिनांक 25 जुलाई , 2016 से प्रभावी होगी 
उत्तर :- बहुत अच्छा 

4. एम. ए. सी. पी. के तहत वित्तीय लाभ प्रदान करने हेतु मानक बहुत अच्छा की अनिवार्यता ------------ से प्रभावी हुई ?
उत्तर :- 25 जुलाई , 2016 

5. एपीआर में किस ग्रेड पे और उससे ऊपर के कर्मचारियों द्वारा स्वयं मूल्यांकन भरना होता है 
उत्तर :- लेवल - 6 (ग्रेड पे 4200) 

6. ------------- के रूप में कार्यरत रनिंग स्टाफ को एपीआर भरते समय स्वयं मूल्यानाकन भरने की छूट है 
उत्तर :- लोको पायलट (गुड्स) 

7. लेवल - 2 (ग्रेड पे 1900) में कार्यरत रेल कर्मचारियों की एपीआर भरने का प्रावधान ------------ वर्ष से लागू हुआ 
उत्तर :- 2015 वर्ष समाप्ति 

8. ----------- को छोड़ कर , सभी रेल कर्मचारियों की हर वर्ष एपीआर भरी जाएगी 
उत्तर :- लेवल 1 

9. अराजपत्रित कर्मचारियों द्वारा -------- एपीआर भरी जाएगी 
उत्तर :- वार्षिक 

10. एपीआर में एडवर्स रिमार्क के संबंध में यदि कोई अभ्यावेदन देना हो तो एपीआर प्राप्त होने के --------- दिनों में देना चाहिए 
उत्तर :- 15 दिन 

11. वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट का नाम -------------- से वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट लागू हुआ 
उत्तर :- 2009 

12. लेवल - 5 (ग्रेड पे 2800) में कार्यरत कर्मचारियों की एपीआर भरते समय अनुलग्न भरा जाता है 
उत्तर :- अनुलगनक V

13. लेवल - 2 (ग्रेड पे 1900) में कार्यरत कर्मचारियों की एपीआर रिपोर्ट न्यूनतम ----------- के आसनन पर्यवेक्षक द्वारा भरी जा सकती है 
उत्तर :- लेवल - 6 (ग्रेड पे 4600) 

14. स्कूल टीचर का एपीआर भरते समय अनुलगनक -------- उपयोग किया जाता है 
उत्तर :- अनुलगनक IV

15. ड्राइंग अनुभाग में कार्यरत कर्मचारी का एपीआर भरते समय अनुलग्नक ------------ का उपयोग किया जाता है 
उत्तर :- अनुलग्नक I

16. गोपनीय रिपोर्ट की समीक्षा और प्रतिहस्ताक्षर कर समीक्षाकर्ता अधिकारी साधारण: रिपोर्ट प्राप्त होने के ---------- दिन में रिपोर्टिंग अधिकारी को प्रस्तुत करेगा 
उत्तर :- 30 दिन 

17. इंजीनियरिंग विभाग के एसएसई (वर्क्स ) का एपीआर भरते समय अनुलगनक ------------- का उपयोग किया जाता है 
उत्तर :- अनुलगनक  II

18. इजीनियरी विभाग के एसएसई (पी/वे) का एपीआर भरते समय अनुलग्नक ------------ का उपयोग किया जाता है 
उत्तर :- अनुलग्नक III

19. एपीआर हर रिपोर्टिंग वर्ष समाप्ति पर ----------- माह में भरी जाए 
उत्तर :- 01 माह 

20. एपीआर --------- होती है 
उत्तर :- वार्षिक निष्पादन मूल्यानाकंन रिपोर्ट 

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information.

NOTE: We do not take any responsibility of authencity of Information/News/Videos.