1. जाँच अधिकारी की नियुक्ती करने हेतू मानक फॉर्म, ............ जारी किया जाता है।
Answer - एस. एफ-7
2. एस.एफ 11 (बी) का उपयोग, हेतू किया जाता है।
Answer - छोटी शास्ती के जाँच
3. अनुशासन एवं अपील नियम के अंतर्गत अपील की समय सीमा, है।
Answer - 45 दिन
4. बडी शास्ती और छोटी शास्ती का आरोपपत्र जारी करने के लिये मानक फार्म संख्या ............. उपयोग किया जाता हैं। का
Answer - SF 5 और SF 11
5. एस एफ 5 जारी करने पर छोटी शास्ति भी अधिरोपित की जा सकती है।
Answer - सही
6. नौकरी से हटाये गये कर्मचारी को अपील प्राधीकारी से साक्षात्कार हेतु पास दिया जायेगा।
Answer - सही
7. निलम्बन यह डी एंड ए आर का नियम क्रमाक 5 है।
Answer - सही
8. निलम्बन यह एक शास्ती है।
Answer - गलत
9. क्या अप्रेन्टिसों पर D&AR कार्यवाही की जा सकती है?
Answer - नही
10. अनुशासन एंव अपील नियम कब से प्रभावी है?
Answer - 1.10.1968
11. क्या पास पी टी ओ रोकने की शास्ति के दौरान पदोन्नति की जा सकती है?
Answer - हॉ
12. अनुशासन अपील नियम के तहत जाँच अधिकारी की नियुक्ति किस नियम के तहत की जाती है?
Answer - नियम 9
13. SF 3 किसके व्दारा हस्ताक्षरीत / जारी किया जाता है?
Answer - निलम्बीत कर्मचारी
14. डी एंड ए आर में एस एफ 3 (SF 3) किस उद्देश्य के लिये प्रयुक्त किया जाता है?
Answer - निर्वाह भत्ता प्राप्त करने के लिये ।
15. एस एफ 3 क्या दर्शाता हैं?
Answer - निलम्बीत कर्मचारी के बेरोजगार होने का प्रमाणप्रत्र
16. क्या निलम्बन यह कोई शास्ती या दंड है ?
Answer - नही
17. निलम्बन हेतु प्रयुक्त होने वाले मानक फार्म का नंबर क्या है ?
Answer - एस एफ 1
18. निलम्बन के दौरान कर्मचारी को बोनस दिया जा सकता है ?
Answer - नही (निलम्बन अवधि समाप्त होने के बाद देय हैं)
19. Deemd Suspension के लिए कौनसा मानक फार्म प्रयुक्त किया जाता है ?
Answer - एस एफ 2
20. Revocation of Suspension के लिये कौनसा मानक फार्म प्रयुक्त किया जाता है ?
Answer - एस एफ 4
21. निर्वाह भत्ता कितना दिया जाता है?
Answer - अंतिम पे के 50 प्रतिशत
22. निर्वाह भत्ता किसे दिया जाता है ?
Answer - निलंबित कर्मचारी को
23. निर्वाह भता से कौनसी कटौती करना वर्जित है?
Answer - भविष्य निधि और कोर्ट अटेचमेंट
24. कितने समय तक पुलिस अभिरक्षा में रहने पर रेल कर्मी को deemed suspension माना जायेगा ?
Answer - न्युनतम 48 घण्टे
For what period in police custody is sufficent to put an employee under deemed suspension ?
Answer - Period exceeding 48 hours
25. निलम्बन की अवधि प्रशासनिक कारणो से बढने के कारण निर्वाह भत्ता कितने % बढाया जा सकता है?
Answer - 25%
26. अनुशासन व अपील नियम के किस नियम के तहत कर्मचारी को निलंबित किया जा सकला है ?
Answer - नियम क्रमांक 5
27. निलंबित रेल कर्मचारी को सुविधा पास जारी करने हेतु सक्षम अधिकारी कौन है?
Answer - अनुशासनात्मक अधिकारी
28. एन.आई.पी. का पूरा नाम क्या है?
Answer - Notice of imposition of penalty
29. मानक फार्म-11 के साथ कौन-कौन से अनुलगनक अनिवार्य है ?
Answer - इलजाम के रूप में आरोपों की प्रतिलिपि
30. एक व्यक्ति जिसे न्यायालय द्वारा जेल की सजा सुना दी गयी हो, को कब और किस नियम के तहत तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाला जा सकता है ?
Answer - डी एंड ए आर नियम 14/1 के तहत
31. मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान दंड की अपील महाप्रबंधक को होती है ?
Answer - नहीं, विभागाध्यक्ष (HOD) को होती है।
32. डी एंड ए आर के तहत सजा प्राप्ति के कितने अवधि तक उसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है ?
Answer - बढ़ाना है तो एन आई पी से 6 माह तथा घटाना एन आई पी से 1 वर्ष
33. अपील की समय सीमा क्या है?
Answer - 45 दिन
34. प्रस्तुती अधिकारी का नांमाकन किस मानक फार्म पर किया जाता हैं?
Answer - एस एफ 8
35. डी एंड ए आर के तहत विटनेस को बुलाने हेतु जो अधिकार जॉच अधिकारी को प्राप्त है क्या वे साक्ष्य अधिनियम WITTNESS ACT में अनुमेय है ?
Answer - हॉ
36. एक कर्मचारी को नैसर्गिक न्याय के सिद्धानत की अनुपालन किये बिना नौकरी से बर्खास्त किस आधार पर या किस नियम के तहत किया जा सकता है ?
Answer - नियम 14/2 के तहत अगर जाँच करना सम्भव नहीं हो।
37. सील्ड कवर प्रोसीजर किन मामलो में अपनायी जाती है?
Answer - जब कर्मचारी के विरुध्द डी एंड ए आर की जाँच प्रकिया चल रही हो / लंबित होने पर
38. क्या हित निरीक्षक को D&AR केस में बचाव सलाहकार के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है?
Answer - हॉ, पर उस केस को उनके व्दार पूर्व में डील नहीं किया गया हो।
39. सर्वोच्च अनुशासनिक प्राधिकारी कौन है?
Answer - भारत के राष्ट्रपति
40. राष्ट्रपति के आदेश के विरुध्द अपील किसे की जाती है?
Answer - कोईअपील नहीं होती
41. किसी कर्मचारी को वेतन वृद्धि रोकने की शास्ति दी गयी है लेकिन वह अभी प्रभाव मे नही है तो क्या उस कर्मचारी को पदोन्नत किया जा सकता है?
Answer - हॉ
42. सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी को आरोप पत्र के लिये कौनसा मानक फार्म का उपयोग किया जाता है?
Answer - एस एफ 14
43. संयुक्त कार्यवाही Common Proceeding में अनुशासनात्मक कारवाई के लिये कौनसा मानक फार्म प्रयुक्त होता है ?
Answer - एस एफ 10
44. अनुशासन एवं अपील नियम 1968 किन पर लागू नहीं होता है।
Answer - (1) RPF (2) Casual Labour (3) राष्ट्रपति ने जिसे छुट प्रदान कर रखी है।
(4) Any Member of All India Services,
45. बड़ी शास्ति आरोपित करने की प्रक्रिया किस नियम में दी गई है?
Answer - नियम 9
46. D&AR में किस नियम के तहत शास्ति का प्रावधान है ?
Answer - नियम 6
47. D&AR में किस नियम के तहत Revision का प्रावधान है ?
Answer - नियम 25
48. D&AR में किस नियम के तहत Review का प्रावधान है ?
Answer - नियम 25 A
49. बड़ी शास्ति के आरोप पत्र के साथ कितने अनुलंग Annexer होते हैं ?
Answer - चार
50. 12 वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात अनिवार्य / जबरन सेवानिवृत्त किये गये कर्मचारी को पेंशन देय है या नही ?
Answer - हॉ देय है, बशर्ते उसकी 10 वर्ष की अहर्क सेवा हो ।
51. ग्रुप डी के कर्मचारी जिसे Removal का दंड सहायक अभियन्ता द्वारा दिया गया हो, अपनी रीविजन किसे प्रस्तुत करेगा ?
Answer - वरिष्ठ मंडल अभियन्ता
52. सविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार नियुक्ती प्राधीकारी ही किसी को पद से हटा सकता है?
Answer - अनुच्छेद 311 (1)
53. सविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के बारे में उल्लेख किया गया हैं?
Answer - अनुच्छेद 311 (2)
54. अपील प्राधिकारी का पद रिक्त होने पर किसे अपील की जायेगी।
Answer - अपील प्राधिकारी से उच्च प्राधिकारी को
55. क्या अनुशासन एवं अपील नियम के तहत मानार्थ पास रोका जा सकता है ?
Answer - नही
56.अनुशासन एवं अपील नियम के तहत राष्ट्रपति को अपील किस नियम के तहत की जा सकती है?
Answer - नियम 31
Under which DAR rule can-an appeal be made to the President?
Answer - Rule-31
57. ARE की नियुक्ती कितने दिन के अंदर होना चाहिये ?
Answer - जाँच अधिकारी की नियुक्ती से 20 दिन के अंदर होना चाहिये
58. छोटी शास्ती अधिरोपीत करने हेतु कौनसा मानक फॉर्म इस्तेमाल किया जाता है?
Answer - मानक फॉर्म 11
59. अनुशासन एवं अपील नियम 1968 के तहत अपील किस नियम के तहत होती है ?
Answer - नियम 18
60.अनीवार्य सेवानिवृती की शास्ती अधिरोपीत होने पर कर्मचारी को कितने माह रेल आवास रोकने की अनुमती दी जा सकती है?
Answer - 4 माह
61. क्या अनुशासन एवं अपील नियम के तहत सेवा से हटाये गये कर्मचारी को अनुकंपा भत्ता स्वीकृत करने पर उसकी विधवा भी अनुकंपा भता हेतु पात्र हैं?
Answer - हॉ
62. अनुशासन एवं अपील नियम में एक से अधिक कर्मचारियो पर संयुक्त कार्यवाही (कॉमन प्रोसिडिंग) किस नियम के अन्तर्गत की जाती है?
Answer - नियम 13
63. Sr.scale अधिकारी किस GP तक के कर्मचारियो को और कौनसी शास्ती अधिरोपीत कर सकते हैं?
Answer - लेवल-5 और शास्ती क्रमांक 1 से 6 तक
64 . सेवा से बर्खास्त और नौकरी से हटाये जाने के दंड में अंतर क्या है?
Answer - सेवा से बर्खास्त के दंड में कर्मचारी कही भी सरकारी नौकरी के योग्य नहीं और नौकरी से हटाये जाने केदंड में योग्य हैं।
65. क्या अपौल अथवा रीविजन प्राधिकारी बर्खास्त / नौकरी से हटाये जाने के दंड को अपील/रीविजन में पुनः नियुक्ति में परिवर्तन कर सकते हैं?
Answer - हॉ (IREC-1-402)
66. सहा अधिकारी किस GP तक के कर्मचारियो को और कौनसी शास्ती अधिरोपीत कर सकते हैं ?
Answer - लेवल-4/-और शास्ती क्रमांक 1 से 5 तक
67. कुल शास्तीया कितनी है?
Answer - छोटी 4+2 और बडी 5
68 . निलम्बीत कर्मचारी मुख्यालय को छोडकर अन्य स्थान पर जॉच कि लिये उपस्थित होने पर यात्रा भत्ता देय हैं ?
Answer - हॉ