तकनीशीयन / प्रारम्भिक तकनीशीयन PSI - 1
विस्तार से उत्तर लिखे ।
1. 132 केवी/ 25 केवी टी एस एस का रेखी चित्र बनाये तथा उपकरणों के नाम लिखे।
2. पी एस आइ का अनुरक्षण कार्यक्रम लिखे तथा उनमे किये जाने वाले कार्यो की सूची लिखे।
3. ट्रेक्शन ट्रांसफार्मर के अंगो के नाम लिखे तथा उनके कार्य लिखे।
4. ट्रांसफार्मर आयल के गुण धर्म तथा उपयोग बताते हर आयल सैम्पल लेने की विधि लिखे ।
5. एस एफ 6 सी बी का अमुरक्षण लिखे।
6. ओ एच ई का सेक्शनिंग डायग्राम बनाये तथा सेक्टर, सब व एलीमेंट्री सेक्शन बताते हुए इनमे अंतर लिखे।
7. पावर ट्रांसफार्मर का पी ओ एच लिखे ।
8. टी एस एस में कौन कौन से सुरक्षा साधन / उपाय किये जाते है उनका वर्णन करे।
9. पी एस आइ विभाग में कार्य के दौरान सावधानियां का वर्णन करे।
10. आर्थिग का महत्व बताये तथा एक अर्थ पिट का रेखा चित्र बनाये ।
11. टीएस एस में कौन कौन से सुरक्षा रिले लगे होते है, उनके नाम तथा उनका कार्य लिखे ।
12. नये बेट्री सेट तैयार करने की कार्यविधि लिखे।
13. लेड एसिड बेट्री की बनावट बताते हुए बेट्री अनुरक्षण का विधिवत वर्णन करे।
14. टी एस एस में अर्थिग व्यवस्था का वर्णन करे ।
15. एस पी के वार्षिक अनुरक्षण की क्रिया विधि का वर्णन करे ।