विस्तार से उत्तर लिखिए
1. पैदल गश्त की कार्य विधि।
2. OHE का अनुरक्षण कार्यक्र्म बताते हुए वार्षिक अनुरक्षण का वर्णन करे ।
3. एटीडी पीओएच करने की विधि लिखे।
4. आयसोलेटर का प्रकार लिखे तथा आर्थिग - हील आइसोलेटर का अनुरक्षण लिखे।
5. 3 - फुल्ली एटीडी का नामांकित रेखाचित्र बनाये।
7. OHE का सेक्शनिंग डायग्राम बनाये तथा OHE खंडो मे अंतर स्पष्ट करे ।
8. टर्न - आउट के अनुरक्षण मे जांच के मद तथा कार्य विधि लिखे।
9. ओवर लैप के प्रकार बताते हुए किसी एक का रेखा चित्र बनाये।
10. न्यूट्रन सेक्शन इसुलेटर का परिचय देते हुए PTFE का अनुरक्षण लिखे।
11. सेक्शन इसुलेटर का नामांकित रेखा चित्र बनाये तथा लगाने के लिए स्थान का चुनाव करने के संबंध मे बताये।
12. 3 पुली एटीडी तथा विंच टाइप एटीडी मे आप किसे और क्यो बेहतर मानते है; 3 पुली एटीडी का अनुरक्षण लिखे ।
13. 25 केवी क्षेत्र मे सुरक्षा को विस्तार से समझाइए।
14. ओएचई मे प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के सपोर्ट स्ट्र्क्चर का वर्णन करे तथा किसी मास्ट को खड़ा करने की विधि लिखे ।