रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
301. क्रेन की जीभ इंजन की ओर होने पर गाड़ी की अधिकतम गति ----- km/h होती है ।
302. स्वचल सेक्शन में TSL के दौरान गलत लाइन से जाने वाली प्रत्येक गाड़ी की गति ----- km/h रहेगी ।
303. ब्लॉक सेक्शन में सहायक इंजन की मांग ------ व्दारा की जायेगी।
304. ब्लॉक सेक्शन में सवारी गाड़ी का इंजन ----- आग लगने पर और दुर्घटना की परिस्थिति में डीटेच किया जा सकता है।
306. ACP होने पर लोको पायलट ----- सीटी बजायेगा ।
307. गार्ड को इंजन पर बुलाने के लिए लोको पायलट ----- सीटी बजायेगा ।
308. गार्ड के व्दारा हेण्ड ब्रेक लगाने के लिए लोको पायलट ----- सीटी बजायेगा ।
310. मोटर ट्राली परमिट नंबर ----- है।
311. VTO का उल्लेख ----- में होता है ।
312. स्टेशन संचालन नियम बनाने के लिए प्राधिकृत अधिकारी ---- होते है ।
313. हाथ शंटिंग ------ विभाग के पर्यवेक्षक में की जाती है।
314. ढलान वाले स्टेशन पर शर्टिंग करते समय इंजन ----- की ओर होना चाहिए ।
315. सवारी गाड़ी में अधिकतम ---- पेट्रोल टेंक लगा सकते है ।
316. सवारी गाड़ी में अधिकतम ----- विस्फोटक वाहन लगा सकते है ।
317. मालगाड़ी में अधिकतम ----- विस्फोटक वाहन लगा सकते है ।
318. सवारी गाड़ी में चौपहिया वाहन लगाये जाने पर गाड़ी की गति ---- km/h होती है ।
319. सवारी गाड़ी के मार्शलिंग के नियम ----- व्दारा बनाये जाते है ।
320.गाड़ी सिगनल रजिस्टर का नंबर दोहरी लाइन पर ----- होता है ।
321. गाड़ी सिगनल रजिस्टर का नंबर इकहरी लाइन पर ---- होता है ।
322. भारतीय रेल अधिनियम का तात्पर्य ---- से है ।
323. यातायात फाटक वे होते है जो स्टेशन के ----- बीच स्थित होते है ।
324. बाक्स वैगन का लोड स्टेबल करते समय दोनों ओर से ---- वाहनों के हैंड ब्रेक बांधे जायेगे ।
325. पुशिंग बैक की अधिनियम गति ---- km/h होती है ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
301. 40 km/h, 302. दुसरा, 303. गार्ड, 304. पुल की जाँच, 305. 45,
306. दो छोटी एक लंबी, 307. दो लंबी दो छोटी, 308. तीन छोटी , 309. फ्लाय, 310. T/1525,
311. स्टेशन संचालन नियमावली, 312. मंडल रेल प्रबंधक, 313. परिवहन, 314. उतार/ ढलान,
315. 4, 316. 2, 317. 5, 318. 75 किमी प्रघं, 319. मुख्य परिचालन प्रबंधक,
320. T/66 B, 321. T/137 B, 322. 1989 के भाग 24, 323. बाह्रातम रोक सिगनलों,
324. 6 - 6, 325. 25,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
306. दो छोटी एक लंबी, 307. दो लंबी दो छोटी, 308. तीन छोटी , 309. फ्लाय, 310. T/1525,
311. स्टेशन संचालन नियमावली, 312. मंडल रेल प्रबंधक, 313. परिवहन, 314. उतार/ ढलान,
315. 4, 316. 2, 317. 5, 318. 75 किमी प्रघं, 319. मुख्य परिचालन प्रबंधक,
320. T/66 B, 321. T/137 B, 322. 1989 के भाग 24, 323. बाह्रातम रोक सिगनलों,
324. 6 - 6, 325. 25,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
326. सीटी ख़राब होने पर गाड़ी की गति ---- km/h होती है ।
327. न्यूट्रल झोल A क्लास स्टेशन पर प्रस्थान तथा ----- सिगनल के बिच का भाग होता है ।
328. यदि A क्लास स्टेशन पर एडवान्स स्टार्टर ना हो तो ------ सिगनल ओव्हर लैप होता है ।
329. दोहरी लाइन पर आउटर और होम सिगनल बिच की दूरी ----- मीटर होती है ।
330. इकहरी लाइन पर आउटर और होम सिगनल के बिच की दूरी ---- होती है जब विरुध्द दिशा में एडवांस स्टार्टर या SLB लगा हो ।
331. शंटिंग कार्य के दौरान बाहरी, निकट तथा ----- सिगनल ऑफ नही किया जायेगा ।
332. जब एक लाइन से दूसरी लाइन पर पुरी गाड़ी शंटिंग की जा रही हो ----- ब्रेक यान में रहेगा ।
333. गिट्टी गाड़ी से गिट्टी गिराते समय अधिकतम गति ---- km/h होती है ।
334. इकहरी लाइन पर आउटर और होम सिगनल के बिच की दूरी ---- होती है जब विरुध्द दिशा में एडवांस स्टार्टर या SLB ना लगा हो ।
335. सामग्री गाड़ी सामन्यतया ---- में कार्य करेगी ।
336. सामग्री गाड़ी को रात में कार्य करना हो तो ----- की अनुमति ली जायेगी ।
337. सामग्री पर कार्य करते समय गार्ड के पास नियमित स्टोर के अलावा ---- भी होना चाहिए ।
338. लोको पायलट को कार्य पर आने के ----- घंटे पहले मादक द्रव्य का सेवन नही करना चाहिए ।
339. लोको पायलट के पर्सनल स्टोर में चश्मे के ---- सेट होना चाहिए ।
340. G बोर्ड लगा गेट सिगनल ऑन स्थिति में होने पर लोको पायलट दिन में 01 मिनट तथा रात में ----- मिनट रुकने के पश्चात् पार क्र सकता है ।
341. अनुगामी टावर वैगन की ब्लॉक सेक्शन में गति ---- होती है ।
342. टावर वैगन की अधिकतम गति ----होती है ।
343. सवारी गाड़ी के गार्ड को गाड़ी के रवाना होने के निर्धरित समय से ---- मिनट पहले ड्यूटी पर उपस्थित होना चाहिए ।
344. मालगाड़ी के यार्ड को गाड़ी के रवाना होने के निर्धारित समय से --- मिनट पहले ड्यूटी पर आना चाहिए ।
345. उपनगरीय गाड़ी के गार्ड को गाड़ी रवाना होने के निर्धरित समय से ---- मिनट पहले ड्यूटी पर आना चाहिए ।
346. ACP होने पर गार्ड गाड़ी के ---- ओर से गाड़ी को देखते हुए आगे की ओर जायेगा ।
347. ACP होने पर सहायक लोको पायलट गाड़ी के ----ओर से गाड़ी को देखते हुए पीछे की ओर जायेगा ।
348. ब्लॉक सेक्शन में कार्य करते समय सामग्री गाड़ी का बचाव ---- विभाग के कर्मचारियों व्दारा किया जायेगा ।
349. सामग्री गाड़ी का बचाव करते समय बैनर फ्लैग अवरोध से ---- मीटर की दूरी पर लगाया जाता है।
350. पांच बाक्स वैगन की शंटिंग की इम्पैक्ट स्पीड ---- km/h होती है ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
326.25/8, 327. अग्रिम प्रस्थान, 328. अगला पूरा ब्लॉक सेक्शन, 329. 400 मीटर, 330. 580 मीटर,
331. अंतिम रोक सिगनल, 332. गार्ड, 333. 8, 334. 400 मीटर, 335. दिन, 336. मंडल रेल प्रबंधक,
337. प्रथमोपचार 338. 8, 339. दो, 340. दो, 341. 8 km/h, 342. 40km/h,
343. 30, 344. 45, 345. 15, 346. बायीं, 347. दायी, 348. इंजीनियरिंग,
349. 600, 350. 2,
331. अंतिम रोक सिगनल, 332. गार्ड, 333. 8, 334. 400 मीटर, 335. दिन, 336. मंडल रेल प्रबंधक,
337. प्रथमोपचार 338. 8, 339. दो, 340. दो, 341. 8 km/h, 342. 40km/h,
343. 30, 344. 45, 345. 15, 346. बायीं, 347. दायी, 348. इंजीनियरिंग,
349. 600, 350. 2,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
351. एक बाक्स वैगन की शंटिंग की इम्पैक्ट स्पीड ---- km/h होती है।
352. बिना सिगनल वाली लाइन पर गाड़ी को लेने के लिए ------ अधिकार पत्र दिया जाता है।
353 MACLS व्यवस्था में जब सिगनल ब्लैंक हो तो सिगनल ----- संकेत दे रहा है ऐसा माना जायेगा।
354. यदि अग्रिम प्रस्थान सिगनल खराब हो तथा IBS कार्य क्र रहा हो तो SM अग्रिम प्रस्थान सिगनल को ऑन में पार करने के लिए ------ प्राधिकार पत्र देगा जिस पर प्राइवेट नंबर उसी स्टेशन का होगा।
355. यदि अग्रिम प्रस्थान सिगनल तथा IBS दोनों खराब हो तो SM अग्रिम प्रस्थान सिगनल तथा IBH को ऑन में पार करने के लिए T/369(3b) प्राधिकार पत्र देगा जिस पर प्राइवेट नंबर ---- स्टेशन मास्टर होगा।
356. यदि अग्रिम प्रस्थान सिगनल कार्य क्र रहा हो तथा IBS खराब हो तो SM, IBS को ऑन में पार करने के लिए ----- प्राधिकार पत्र देगा जिस पर प्राइवेट नंबर अगले स्टेशन मास्टर का होगा।
357. दो संकेती नीचे झुकने वाली सिगनल व्यवस्था में होम सिगनल खराब होने पर ----- सिगनल को भी खराब माना जायेगा।
358. जब MACLS में आगमन सिगनल ब्लैंक हो तो पिछले स्टेशन से ---- अधिकार पत्र दिया जायेगा
359. कांटे खराब होने पर संबं धित सिगनल को ---- माना जायेगा।
360. कांटो के डिस्कनेक्शन के समय क्लैम्प एवं तालित करने के पश्चात् कांटो पर गाड़ी की गति ----- km/h रहेगी।
361. सैंड हम्प प्रथक्करण के साथ - साथ गाड़ी को स्टेशन पर एडमिट करने के लिए ---- का पर्याप्त होता है
362. गाड़ी परीक्षण सूचना/ रिपोर्ट का नंबर ---- होता है।
363. प्रायवेट नंबर शीट का नंबर ---- होता है।
364. लोको पायलट ने 6 माह से अधिक समय तक किसी सेक्शन में कार्य न करने पर दिन में 2 ट्रिप तथा रात में ----- ट्रिप रोड लर्निग के रूप में दी जायेगी।
365. लोको पायलट ने एक वर्ष में अधिक समय तक किसी सेक्शन में कार्य ना करने पर दिन में 2 ट्रिप तथा रात में ---- ट्रिप रोड लर्निंग के रूप में दी जाती जायेगी।
366. स्वचल तथा घाट सेक्शन में रोड लर्निग के रूप में निर्धारित ट्रीप के अलावा ---- अतिरिक्त ट्रिप की मांग लोको पायलट क्र सकता है।
367. प्रस्थान स्टेशन पर सवारी गाड़ी के इंजन में FP प्रेशर की मात्रा ---- kg/cm2 तथा BP प्रेशर 5kg/cm2 होनी चाहिए।
368. प्रस्थान स्टेशन पर सवारी गाड़ी के इंजन में FP प्रेशर की मात्रा ---- kg/cm2 तथा BP प्रेशर 4.8 kg/cm2 होनी चाहिए।
369. प्रस्थान स्टेशन पर 40 BCN तक की एयर प्रेशर गाड़ी के इंजन में BP की मात्रा ---- kg/cm2 होनी चाहिए।
370. प्रस्थान स्टेशन पर 40 BCN तक की एयर प्रेशर गाड़ी के गाड़ी के ब्रेक यान में BP की मात्रा ---- kg/cm2 होनी चाहिए।
371. प्रस्थान स्टेशन पर 40 BCN से अधिक की एयर प्रेशर गाड़ी के इंजन में BP की मात्रा ---- kg/cm2 होनी चाहिए।
372. प्रस्थान स्टेशन पर 40 BCN से अधिक की एयर प्रेशर गाड़ी के ब्रेक यान में BP की मात्रा ---- kg/cm2 होनी चाहिए ।
373. प्रस्थान स्टेशन पर सवारी गाड़ी में ब्रेक क्षमता ----- प्रतिशत होना चाहिए ।
374. प्रस्थान स्टेशन पर सवारी गाड़ी में ब्रेक क्षमता ----- प्रतिशत होना चाहिए।
375. प्रस्थान स्टेशन पर मेल/ एक्सप्रेस गाड़ी में ब्रेक क्षमता ---- प्रतिशत होना चाहिए ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
351. 5, 352.T/369 (3b) तथा पायलट इन मेमो, 353. अत्यधिक प्रतिबंधित, 354. T/369(3b),
355. अगले, 356. T/369, 357. आउटर, 358. T/409, 359. खराब, 360. 15km/h
361. सिगनल आंव्हरलैप, 362. T/431, 363. T/99 F, 364. 1, 365.2, 366.3, 367.6,
368. 5.8, 369. 5, 370. 4.8, 371. 5, 372. 4.7, 373. 100, 374. 90. 375. 100,
355. अगले, 356. T/369, 357. आउटर, 358. T/409, 359. खराब, 360. 15km/h
361. सिगनल आंव्हरलैप, 362. T/431, 363. T/99 F, 364. 1, 365.2, 366.3, 367.6,
368. 5.8, 369. 5, 370. 4.8, 371. 5, 372. 4.7, 373. 100, 374. 90. 375. 100,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
376. मार्ग में मेल/ एक्सप्रेस गाड़ी की ब्रेक क्षमता ---- प्रतिशत होना चाहिए ।
377. प्रस्थान स्टेशन पर मालगाड़ी के CC रैंक में ब्रेक क्षमता ---- प्रतिशत होना चाहिए ।
378. मार्ग में मालगाड़ी के CC रैंक में ब्रेक क्षमता ---- प्रतिशत होना चाहिए ।
379. स्वचल सेक्शन में गार्ड, लोको पायलट/मोटर मैन को 01 वर्ष के पश्चात् ---- दिन का इंटेसिव प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
380. पुशिंग बैंक के दौरान गाड़ी को ---- सिगनल पर रोका जायेगा ।
381. फ्लैशर लाइट ---- रंग का होता है ।
382. T369 (I) मिलने के बाद खराब सिगनल को ऑन में पार करने के पश्चात् कांटो पर गति ---- km/h रहेगी ।
383. रिपीटिंग सिगनल के हत्थे का रंग --- होता होता है ।
384. शंट सिगनल के हत्थे का रंग ----- होता है ।
385. ब्लॉक सेक्शन में शेष भाग को लेने के लिए यदि वही लोको पायलट वापस जा रहा हो तो स्टेशन मास्टर व्दारा ---- अधिकार पत्र दिया जायेगा ।
386. दुर्घटना के A से R श्रेणी के वर्गीकरण में ---- तथा 'o' श्रेणी शामिल नही है ।
387. रेल सम्पत्ति का 2 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान होने पर ---- दुर्घटना माना जायेगा ।
388. सवारी गाड़ी में अधिकतम ---- क्रेन लगायी जा सकती है ।
389. विस्फोटक वाहन के आगे तथा पीछे ---- रक्षक वाहन लगाये जायेगे ।
390. दोहरी लाइन के ब्लॉक सेक्शन में --- था 'C' श्रेणी ODC क्रास नही की जा सकती है ।
391. B श्रेणी ODC की अधिकतम गति ----- होती है ।
392. सवारी गाड़ी के कोच में ---- ब्रेक नही होता है ।
393. जब सवारी गाड़ी स्टेशन से रवाना करनी हो एवं गार्ड का हाथ संकेत लो.पा. को नही दिख रहा हो तो गाड़ी रवाना करने के लिए ---- पर सूचित करेगा ।
394. सायकल ट्राली को ---- माना जायेगा ।
395. मोपेड ट्राली, स्कूटर ट्राली को ---- माना जाएगा ।
396. गाड़ी कर्मी व्दारा हाथ सिगनलों का आदान प्रदान --- या अंतिम कांटे तक किया जायेगा ।
397. जब स्टेशन से गाड़ी रवाना होने वाली हो तब गार्ड व्दारा सब ठीक है हाथ सिगनल ----- की ओर से दिखाया जायेगा ।
398. जानवर से भरा डिब्बा सवारी गाड़ी में इंजन से --- स्थान पर लगाया जायेगा ।
399. जानवर से भरा डिब्बा सवारी गाड़ी में इंजन से --- स्थान पर लगाया जायेगा ।
400. बंद वैगन में कपास मालगाड़ी में इंजन से ---- स्थान पर लगाया जायेगा ।
वातुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर
376. 90, 377.100, 378. 90, 379. 1, 380. बाह्रातम, 381. अंबर,
382. 15, 383. पीली, 384. लाल, 385. T/609, 386. I, 387.गंभीर.
388. 1, 389.2-2, 390. B श्रेणी 391. 40 km/h, 392. हेंड, 393. वाकी टाकी पर,
394. पुश ट्राली, 395. मोटर ट्राली, 396. अग्रिम प्रस्थान सिगनल, 397. प्लेटफार्म,
398. दुसरे, 399. दुसरे, 400. दुसरे
382. 15, 383. पीली, 384. लाल, 385. T/609, 386. I, 387.गंभीर.
388. 1, 389.2-2, 390. B श्रेणी 391. 40 km/h, 392. हेंड, 393. वाकी टाकी पर,
394. पुश ट्राली, 395. मोटर ट्राली, 396. अग्रिम प्रस्थान सिगनल, 397. प्लेटफार्म,
398. दुसरे, 399. दुसरे, 400. दुसरे