Railway Question Bank Multiple Choice Ans (New Pattern) Establishment - (Part - 4)
(Running Allowances / रनिंग स्टाफ )
Railway Q & A (New Pattern) Establishment Part 4 - (Running Allowances / रनिंग स्टाफ) (Hindi)
1. रनिंग स्टाफ के सेवानिवृत की लाभ के कम्प्युटेशन हेतु मूल वेतन का अतिरिक्त क्वांटम गणना की जाएगी
उत्तर :- 55 प्रतिशत
2. रनिंग स्टाफ को उनके मुख्यालय में नॉन रनिंग ड्यूटीयो के लिए बुक किए जाने पर कौन सा भत्ता दिया जाता है ?
3. रनिंग स्टाफ को आउटस्टेशन में नॉन रनिंग ड्यूटीयो के लिए बुक किए जाने पर कौन सा भत्ता दिया जाता है
उत्तर :- ए एल के (ओ एस) @ 160 किलोमीटर प्रति दिन
4. रनिंग स्टाफ को आउटस्टेशन पर ड्यूटी साइन ऑफ के बाद 16 घंटे से अधिक समय के लिए रोका जाता है तो कितने किलोमीटर क्रेडिट किए जाने चाहिए
उत्तर :- 70 किलोमीटर प्रति 24 घंटे
5. लोको पायलट (पैसेंजर) के लिए अतिरिक्त रनिंग भत्ते के दर क्या है ?
उत्तर :- 1125 + देय महंगाई भत्ता प्रति माह
6. लोको पायलट (मेल एक्सप्रेस) के लिए अतिरिक्त रनिंग भत्ते के दर क्या है ?
उत्तर :- 2250 + देय महंगाई भत्ता प्रति माह
7. मुख्यालय पर विश्राम पूरा होने से पहले रनिंग ड्यूटीयो के लिए रोके गए रनिंग स्टाफ को किस प्रकार का भत्ता देय है ?
उत्तर :- ब्रीच ऑफ रेस्ट भत्ता
8. रनिंग स्टाफ को रनिंग पोस्ट पर 30 दिन या उससे कम दिनों के लिए आफिशिएट किए जाने पर कितना आफ़िशिएट भत्ता दिया जाएगा
उत्तर :- वास्तविक किलोमीटरेज तथा उसपर अतिरिक्त 15% किलोमीटर
9. रनिंग स्टाफ का मकान किराया भत्ते की गणना कैसी की जाती है
उत्तर :- मूल वेतन + मूल वेतन का 30% X उस शहर का मकान किराया दर
10. पास और पी. टी. ओ. की पात्रता के लिए रनिंग स्टाफ के मूल वेतन के 30% की गणना की जाती है
उत्तर :- हाँ
11. रनिंग स्टाफ के पी. एफ. गणना के लिए वेतन परिलब्धि गणना की जानी चाहिए
उत्तर :- 55%
12. जब रनिंग स्टाफ ड्राफ्टेड सी. सी. ओ. आर. / पी. सी. ओ. आर. के पद के लिए योग्य पाया जाता है तो प्रतिदिन कितना किलोमीटर दिया जाएगा
उत्तर :- 120 किलोमीटर
13. गार्ड (मेलएक्सप्रेस) दिए जाने वाले अतिरिक्त रनिंग भत्ते की दर क्या है
उत्तर :- 1125 + देय महंगाई भत्ता प्रति माह
14. जब रनिंग स्टाफ घाट सेक्शन में कार्य करता है तो वास्तविक किलोमीटर से कितना गुना किलोमीटर दिया जाएगा
उत्तर :- Five Times.
15. जब रनिंग स्टाफ छुट्टी पर हो तो कौन से भत्ते देय है
उत्तर :- LMA (Leave Mileage Allowance) @ 30% of the basic pay application for the day.
16. रनिंग स्टाफ के छुट्टी के नगदीकरण की गणना कैसे की जाती है
उत्तर :- Basic Pay + 30% of basic pay + DA (basic pay + 30% of basic pay x application DA rate) ? 30 x No. of days.
17. परिवहन भत्ते की गणना हेतु रनिंग स्टाफ के मूल वेतन का 30 प्रतिशत, वेतन के रूप में गिनना चाहिए
उत्तर :- नही
18. लोको निरीक्षको की सेवानिवृत्ति लाभ के कम्प्युटेशन हेतु मूल वेतन की कितनी अतिरिक्त मात्रा गिनी जाएगी
उत्तर :- 30%
19. आय कर कटौती हेतु प्रति माह रनिंग भत्ते के कितने प्रतिशत को छूट दी जा सकती है
उत्तर :- 70 % या रु. 10, 000 प्रति माह जो भी कम हो
20. रनिंग स्टाफ व्दारा माह के दौरान अर्जित किए गए किलोमीटर के नजदीक किलोमीटर को किस तरह राउंड ऑफ किया जाना चाहिए
उत्तर :- 1 से 24 किलोमीटर नगण्य, 25 to 74 किलोमीटर तक 50 किलोमीटर में राउंड ऑफ एवं 75 से 99 किलोमीटर तक 100 किलोमीटर में राउंड ऑफ किये जायेगे
21. सातवे आयोग के पे मेट्रिक्स में लोको पायलट (गुड्स), लोको पायलट (पैसेंजर) और लोको पायलट (मेल एक्सप्रेस) का लेवल कौन सा है ?
उत्तर :- सारे उपर्युक्त पदों हेतु लेवल - 6
22. रनिंग स्टाफ को रनिंग और अन्य भत्तो के वेतन के नियम किस तिथि से लागू है
उत्तर :- 01. 08. 1981
23. आई. आर. ई. एम. के किस खंड में रनिंग भत्तो का विवरण दिया गया है ?
उत्तर :- भा रे स्थापना मैन्युअल - I अध्याय - IX.
24. रनिंग स्टाफ आकस्मिक छुट्टी पर होने पर क्या एल. एम. ए. (छुट्टी माइलेज भत्ता ) देय है
उत्तर :- हाँ
25. ड्राफ्टेट सी. सी. ओ. आर. / पी. सी. ओ. और लोको निरीक्षक के पद की पात्रता के लिए रनिंग स्टाफ द्वारा न्यूनतम कितना किलोमीटर (वास्तविक) पूरा किया जाना चाहिए
उत्तर :- 75000 किलोमीटर
26. घाट सेक्शन भत्ता किसे देय है?
उत्तर :- रनिंग कर्मचारी
27. रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों को मूल वेतन में 30% जोड़ कर तदनुसार जहाँ पात्रता हो पास, पी. टी. ओ. प्रदान किया जाएगा
उत्तर :- हाँ
28. रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों को मूल वेतन में 30% जोड़ कर तदनुसार जहाँ पात्रता हो रेल आवास प्रदान किया जाएगा
उत्तर :- हाँ
29. रनिंग स्टाफ को वेटिंग ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा यदि वे ड्यूटी के लिए 10 घंटे तक प्रतीक्षा करते है
उत्तर :- हाँ
30. रनिंग स्टाफ के मूल वेतन का 30 % स्थायी पद के वेतन निर्धारण हेतु के हकदारी का वेतन भाग माना जाएगा
उत्तर :- हाँ
31. रोस्टर के अनुसार वेटिंग / स्टैंड बाय रनिंग स्टाफ को 15 किमी प्रति घंटा की दर से 10 घंटो तक वेटिंग ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा
उत्तर :- हाँ
32. गाडी रद्द होने या ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के पश्चात बुक किए गए स्टाफ को डिटेंशन सहित स्टेशन ड्यूटीवेटिंग ड्यूटी भत्ता दिया जाता है
उत्तर :- हाँ
33. रनिंग स्टाफ के मूल वेतन का 30% समयोपरि भत्ते के हकदारी का वेतन भाग माना जाएगा
उत्तर :- हाँ
34. रनिंग स्टाफ के मूल वेतन का 30% महंगाई भत्ते के हकदारी का वेतन भाग माना जाएगा
उत्तर :- हाँ
35. आय कर के निर्धारण के लिए 30% रनिंग भत्ता वेतन में नही जोड़ा जाएगा
उत्तर :- गलत
36. बी. ओ. आर का पूर्ण रूप
उत्तर :- ब्रीच ऑफ रेस्ट
37. क्या रनिंग रूप सुविधा उपलब्ध होने पर भी रनिंग रूम भत्ता दिया जा सकता है
उत्तर :- नही
38. शंटर के रूप में कार्यरत स्टाफ को किलोमीटर भत्ता 15 किमी /घंटा की दर से देय है
उत्तर :- हाँ
39. आउटस्टेशन डिटेंशन भत्ते के वेतन हेतु कौन सा स्टाफ पात्र है
उत्तर :- रनिंग स्टाफ
40. ड्यूटी प्रारंभ होने से ----- घंटे पहले सहायक लोको पायलट को अल्कोहल पीना मना है
उत्तर :- 8 घंटे
41. लोको पायलट (गुड्स) को भुगतान किए जाने वाले अतिरिक्त रनिंग भत्ते कस दर क्या है
उत्तर :- 750 + देय महंगाई भत्ता प्रति माह
42. रनिंग स्टाफ के लिए सातवे वेतन आयोग का पे फैक्टर क्या है
उत्तर :- 2. 945
43. लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के लिए कौन सी मेडिकल कैटेगरी आवश्यक है
उत्तर :- ए - 1
44. 45 वर्षो तक पी. एम. ई.
उत्तर :- चार साल में एक बार
45. 45 वर्षो से 55 वर्षो तक पी. एम. ई.
उत्तर :- दो वर्षो में एक बार
46. 55 वर्षो के बाद पी. एम. ई.
उत्तर :- साल में एक बार
47. लेवल - 2 में सीधे भर्ती सहायक लोको पायलट का प्रारम्भिक मूल वेतन क्या है
उत्तर :- रु. 19900 /-
48. रेल आवास के आबंटन हेतु रनिंग स्टाफ को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
उत्तर :- आवश्यक वर्ग
No comments:
Post a Comment